Vaccination Certificate Download – कोरोना वायरस टीकाकरण पूरा हो जाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी होता है जिसे आप आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) और covid portal से डाउनलोड कर सकते है, जिसका पूरा प्रोसेस मैं आपको इस लेख के जरिये बताने वाला हु, Vaccination Certificate Download कैसे किया जाता है| वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी प्रक्रिया मैं आपको Covid-19 Certificate Download करके बताऊंगा | वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड
आज के ख़राब हालात मे covid-19/ कोरोना वैक्सीन लगवाना अतिआवश्यक है| सरकार पुरे राज्य मे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चला रही है| जिससे इस महामारी से पुरे देश को छुटकारा मिल पाए| यदि आपने कोरोना वैक्सीन की पहली या दोनों डोज ले ली है, तो आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, कर सकते है- (How to Download Covid-19 Vaccination Certificate) | Download Covid-19 Certificate इसे डाउनलोड करना बेहद आवश्यक है| क्यूंकि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Download Corona Vaccine Certificate) कर लेते है, तो यह साबित करता है, की आपने कोरोनावायरस वैक्सीन लगवा लिए है|
Covid-19 Certificate Download – Covid टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण धीमे-धीमे रफ़्तार पकड़ रहा है| सीनियर सिटीजंस के अलावा 45 वर्ष से जायदा उम्र के ऐसे लोग जिन्हें को-मोर्बी डीटीज है, टिके लगाये जा रहे है| वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी होता है| यह सर्टिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरुरत आपको आने वाले वक़्त मे पड़ सकता है| यह वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अभी पहली डोज लेने के बाद भी जारी कर दिया जा रहा है, लेकिन फिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आपको दूसरी डोज ले लेने के बाद जारी कर दिया जायेगा| खासतौर से इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए covid टीकाकरण का सर्टिफिकेट आपसे आगे माँगा भी जा सकता है| अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है, तो आप Vaccination Certificate Download कर सकते है, जिसका तरीका मैं आपको बताने वाला हु|
सरकार ने प्रथम चरण मे 40 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया हुआ था| लेकिन अब सरकार 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवा रही है| जिससे इस महामारी से बचा जा सके| Covid-19 Vaccination से इफ्फेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है|
Full Form Of COVID-19?
COVID-19 मे ‘CO’ है, कोरोना के लिए, ‘VI’ है, वायरस के लिए है, वही ‘D’ का अर्थ है, डिजीज या रोग के लिए और ’19’ है- 2019 वर्ष के लिए| अब आपने यह जाना ककी Full Form Of COVID-19 के बारे मे|
COVID-19 Vaccine First Dose
जब आपको कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लग जाता है, तो आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भारत सरकार के द्वारा कुछ इस प्रकार से मैसेज प्राप्त होता है, यह मैसेज यह सुनिश्चित करता है, की आपने कोरोना वैक्सीन लगवा लिए है, यानि COVID-19 का पहला डोज आपने लगवा लिया है|
COVID-19 Vaccine Second Dose
जब आप कोविड-19 का दूसरा टिका लगते है, तो फिर से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, इस मैसेज से यह पता चल पता चल पता है की आपको दूसरा टिका लगया गया है| अब आपको यहाँ पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसका एक लिंक भी मिल जाता है| जिससे आप COVID-19 Vaccination Certificate Download कर सकते है|
How to download Covid-19 Vaccination Certificate Online |
वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास SMS मे बेनेफिसियरी आईडी होनी चाहिए| या आपको मैसेज मे मिल जायेगा जो रजिस्ट्रेशन के बाद आया होगा| इसके अलवा वैक्सीन की डोज लगने के बाद आये SMS मे भी यह ID होगी| आरोग्य सेतु ऐप के जरिये अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उसमे आपका मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करते वक़्त दिया था| वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसका तरीका कुछ इस प्रकार है-Covid Vaccine Certificate Download Online –वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे|
- STEP.1– सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को लेटेस्ट वर्जन मे डाउनलोड करे और इंस्टाल करे|
- STEP.2– आरोग्य सेतु ऐप ओपन करना है, यहाँ पर आपको टॉप बंद मे दाई तरफ COWIN का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है|
- STEP.3– अब आपको निचे चार विकल्प दिखाई देगा, इनमे से आपको COVID-19 Vaccination Certificate पर क्लिक करने है|
- STEP.4– अब अगले step मे आपको आपसे बेनिफिसियरी आईडी पूछा जायेगा| इसे आपको इंटर करना है, यह बेनेफिसियरी आईडी आपको मैसेज के जरिये मिल गया होगा|
- STEP.5– बेनेफिसियरी आईडी डालने के बाद आपको GET CERTIFICATE पर क्लिक करना है|
- STEP.6– इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन मे वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा|
Cowin वेबसाइट के जरिये वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना सीखे |
कोवीन पोर्टल के जरिये भी वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है| वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें कोवीन पोर्टल से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें – अब मैं जो आपको तरीका बताने जा रहा हु इससे आप अपनी मोबाइल नंबर की मदद से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें कर सकते है, Vaccination Certificate Download करने के लिए आपको कुछ निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे| Vaccination Certificate Download करने का यह दूसरा तरीका है- Vaccination Certificate Download कैसे करे चलिए इसे हमलोग अब जानते है|
- STEP.1– Vaccination Certificate Download करने के लिए अपने किसी एक ब्राउज़र को ओपन करना है|
- STEP.2– Vaccination Certificate Download करने के लिए अपने ब्राउज़र मे सर्च करे- www.cowin.gov.in पर जाकर सबसे निचे Get Your Covid Vaccination Certificates के तहत दिए गये Cowin आप्शन पर क्लिक करे|
- STEP.3– अब आपको रजिस्ट्रेसन पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा|
- STEP.4– अब आपको यहाँ सबसे ऊपर Sign-in/Log-in का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है|
- STEP.5– अब आपको यहाँ पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है, और उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है, और OTP डालने है|
- STEP.6– इसके आगे Action का कॉलम होगा|
- STEP.7– यही पर Vaccination Certificate Download करने का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है|
- STEP.8– Vaccination Certificate Download अब आपका PDF प्रारूप मे डाउनलोड हो चूका है, अब आप इसे एक्सेस कर सकते है|
- Congratulations Vaccination Certificate Download Complete.
आप चाहे तो सीधे https://selfregistration.cowin.gov.in/Vaccination-Certificate पर भी जा सकते है, यहाँ आपको केवल बेनिफिसियरी आईडी डालना होगा और उसके बाद सर्च पर क्लिक करना है, डिटेल्स मैच हो जाने के बाद आपको Vaccination Certificate Download हो जायेगा|
आप कुछ इन निम् स्टेप्स को फॉलो करने के बाद Vaccination Certificate Download कर सकते है| अब मैंने आपको दो विधि बता दिया है Vaccination Certificate Download करने के लिए पहला की आप आरोग्य सेतु ऐप की मदद से भी Vaccination Certificate Download को डाउनलोड कर सकते है, और दूसरा की कोवीन वेबसाइट से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें यह भी मैंने आपको बता दिया है| इन सब के बारे मे मैंने आपको फुल डिटेल्स मे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसके बारे मे बता दिया है| अब मैं आपको एक और तरीका बताने जा रहा हु, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसको लेकर यह तरीका कुछ अलग होने वाला है, चलिए इसे भी हमलोग जान लेते है| वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
Cowin App और डिजीलॉकर से भी मिलेगा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट |
आपने वैक्सीनेसन रजिस्ट्रेसन के दौरान जो मोबाइल नंबर दिया हुआ था, उसी से यदि आपने डिजीलॉकर का अकाउंट आपने बनाया हुआ है, तो उसी से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सिंक करा सकते है| इसके अलावा Cowin App से भी Vaccination Certificate Download कर सकते है| Covid Certificate Download करने के लिए ऐप खोलकर बेनिफिसियरी आईडी डालिए और सर्च कीजिये| आईडी मैच होने पर Vaccination Certificate Download करने का आप्शन नजर आ जायेगा|
- इसे भी पढ़े – Bihar Mukhyamantri Udyami Yojna Online 2021 For SC/ST/EBC Mahila, Yuva | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- इसे भी पढ़े – Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply 2021 | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी
Pingback: Flipkart Me Product Return/Replace Kaise Kare (Step by Step) - फ्लिप्कार्ट आर्डर रीटर्न कैसे करे और रिफंड कैसे आएगा - INDIA JOB RESULT
Pingback: Vaccination Certificate Kaise Download Kare in Hindi - INDIA JOB RESULT
Pingback: Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2021 - बिहार के सरकारी स्कूलो मे निकली सहायक भर्ती के लिए बम्फर बहाली - INDIA JOB RESULT