Agnipath Agnivir Scheme Protests 2022: बिहार के इन 12 जिलों में इंटरनेट बंद, फेसबुक व व्हाट्सएप्प समेत 22 एप्प्स बैन किये गए

अग्निपथ योजना के तहत देश के युवा वास्तविक मायनो में अग्निपथ पर चलते हुए देश की शासन व कानून व्यवस्था को खुली ललकार देते हुए हुनकर भर रहे हैं

बिहार सरकार के द्वारा लगातार युवाओं द्वारा की जा रही इन हिंसात्मक कार्यवाहियों को रोकने के लिए जवाबी कार्यवाही करते हुए 12 जिलों में, 22 एप्स व इंटरनेट सेवाओं को बैन करने का ऐलान कर दिया गया हैं

Agnipath Agnivir Scheme Protests

बिहार राज्य समेत देश के सबही राज्यों में, अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के द्वारा हिंसक प्रदर्शन किये जा रहे हैं इसी क्रम में, बिहार में युवाओं के द्वारा किये जा रहे हिंसक वारदातों की समस्या से निपटने के लिए बिहार सरकार ने, Agnipath Agnivir Scheme Protests के तहत अधिसूचना को जारी किया हैं।

Agnipath Agnivir Scheme Protests: बिहार के इन 12 जिलों में इंटरनेट बंद, फेसबुक व व्हाट्सएप्प समेत 22 एप्प्स पर 3 दिन तक मेसेज विडियो सब कुछ बैन

बिहार में लगातार बेकाबू हो रहे युवाओं के आक्रोश पर शांतिपूर्ण जवाबी कार्यवाही करते हुए बिहार के नितीश कुमार सरकार ने उठाया बड़ा कदम जो की इस प्रकार से हैं

17 जून से लेकर 19 जून तक इन जिलों में इंटरनेट सेवाए बैन

– Agnipath Agnivir Scheme Protests को लेकर बिहार के गृह विभाग (स्पेशल ब्रांच) को इस अकल्पनीय स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा खुली जवाबी कार्यवाही की मिली हरी झंडी

– मुख्यमंत्री से हरी झंडी पाने के बाद गृह विभाग (स्पेशल ब्रांच) ने स्थति से निपटने हेतु बिहार के कुल 12 जिलों में, इंटरनेट सेवाओं को पूर्णत बैन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया हैं। – आपको बता दें की इस अधिसूचना के मुताबिक बिहार के 12 जिलो में 17 जून से लेकर 19 जून 2022 तक इंटरनेट सेवाओ पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है।

Facebook & Whatsapp पर नही भेज पाएंगे मैसेज व विडियो

Agnipath Agnivir Scheme Protests पर जवाबी कार्यवाही करते हुए DGP (Law and Order) बिहार द्वारा राज्य के उपरोक्त 12 जिलों में फेसबुक, व्हाट्सएप समेत कुल 22 एप्पस को बैन कर दिया गया हैं।

Fill in some text

– Agnipath Agnivir Scheme Protests पर पूर्णत: काबू पाने के लिए भारतीय धारा अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत राज्य में कानून व लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री. चैतन्य प्रसाद, Additional Chief Secretary Home Department, Govt of Bihar को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार दे दिया गया हैं।

22 Apps कौन-कौन हैं?

Agnipath Agnivir Scheme Protests को नियंत्रित करने के लिए भारतीय धारा अधिनियम 1885 की धारा 5 के तहत इन 22 Apps को तात्कालीन रूप से बैन कर दिया गया हैं।

Facebook, Twitter, Whatsapp, QQ, We Chat, Qzone, Tubir, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, SnapcBShat, Pinterest, Telegram, Reddit Snaptish, YouTube, Vinc, Xanga, Buaanet, Flicker and Other Social Networking Site meant for Messaging etc.