Willingness for ITICAT-2020 Mop-up Round Offline Counselling आप सोच रहे होंगे कि आइटीआइ के द्वारा यह क्या निकाला गया है , आखीर यह ITI Mop-up Offline Counseling होता क्या है । तो दोस्तो इसी ITI Mop-up Offline Counseling के बारे में हम सभी जानेंगे और यह भी जानेंगे कि ITI Mop-up Offline Counseling कैसे करना है, इस ITI Mop-up Offline Counseling को फाइनल सबमीट करने के बाद क्या करना होगा । और आखिर आपको इसमें एक शब्द मील रहा होगा ITI Mop-up Offline Counseling आफलाइन काउन्सलिंग का तो हम आपको यह भी बतााएंगे कि आइटीआइ आफलाइन काउन्सलिंग के लिए कहा जाना होगा ।
ITI Mop-up Offline Counseling इसके पहले हम लोग जानलेते है Willingness for iti Mop-up Offline Counseling के बारे में
- Willingness एक तरह से समझे तो Auto Upgration का कार्य करता है ।
ITI Mop-up Offline Counseling इसे आप 3rd Round Allotment Letter बोल सकते हैं , इसके बारे में हम लोग आगे विस्तार से चर्चा करेंगें।
अब आप यह समझ चुके है ITI Mop-up Offline Counseling और Willingness क्या है।
Read Also-5 अनोखी वेबसाइट जो आपको चौका देगी – 5 Amazing Website in Hindi
अब हम सब यह जानेंगे कि Willingness for iti Mop-up Offline Counseling करने का समय कब तक निर्धारित है।
- Online Willingness दिनांक 21.02.2021 से 25.02.2021 तक कितने जाएंगे । Note: कैसे करना है आपको इस लेख में आगे पाता चल जाएगा।
- आप इस तिथि के अंतर्गत Willingness iti offline Counseling को संपन्न करेंगे यदि आप इसे पुरा नही करते है , तो आप आइटीआइ में दाखिला नहीं ले पायेंगे
अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि बिहार आइटीआइ द्धारा आनलाइन काउन्सलिंग करवा गया तो फिर अब आफलाइन काउन्सलिंग क्यों कराया जा रहा है, इसका भी जवाब आपको मिलेगा।
जैसे आपको पता होगा कि बिहार आइटीआइ द्धारा आनलाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा 2 सुची प्रकासीत कि गयी थी जिसे हम सब Allotment Letter के नाम से जानते हैं, इस Allotment Letter में जिस अभ्यर्थियों का चयन किया गया था उन्होंने अपना नामांकन करवा लिया । लेकिन कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी है जिनका नाम इस 1st,2nd Allotment Letter में आने के बाद भी नामांकन नहीं करवाया इसके बहुत से कारण हो सकते हैं ।
जैसे उन्हें मनचाहा Trade नहीं मिला । उनका इस लिस्ट में नाम तो आया पर किसी कारणवश नामांकन नहीं करा पाए । ऐसे ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं , तो यदि आप भी इसमें आते हैं तो आपको बता दें कि यह Willingness for iti Mop-up Offline Counseling आप लोग भी कर सकते हैं , अगर आप यह नहीं करेंगे तो आपको अयोग्य माना जाएगा और आप काउन्सलिंग में नहीं जा सकते हैं।
अब बात करेंगे जिनका नाम इस लिस्ट Allotment Letter of iti cat 2020 में नहीं आया वे लोग भी इसे आनलाइन Willingness Submit करेंगे ।
Online willingness करने के लिए आपको अपने Browser में सर्च करेंगे bceceboard.bihar.gov.in और इस वेबसाइट पर जाएंगे ।
#Step-2 यहाँ पर आने के बाद आपको Online Application Forms का एक लेवल मिलेगा वहा पर आपको 3 नंबर मे Willingness for ITICAT-2020 Mop-up Round Offline Counselling लिखा हुआ मिलेगा जैसा की आप फोटो मे देख पा रहे है
#Step-3 इस पर क्लिक करने के बाद आपने अपना रैंक कार्ड जिस तरह डाउनलोड किया था बिलकुल उस तरह से डैशबोर्ड आपको देखने को मिलेगा | यहाँ पर आपको अपना रोलनंबर और जनम तिथि डालने के बाद आपको शो रैंक पर क्लिक करना होगा |
#Step-4 शो रैंक पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको एक Option id मिल जायेगा , और यही पर आपका जो भी रैंक आया हुआ होगा वह मिल जायेगा उसके बाद आपको प्रिंट पर क्लिक कर के इसे सेव कर के रख लेना है , जब आपका ऑफलाइन काउंसलिंग होगा वहा पर आपको इसका जरूरत पड़ेगा |
Willingness for ITICAT-2020 Mop-up Round Offline Counselling जब आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे तो उसके बाद एक मेधा सूचि बोर्ड द्वारा भेजी जायंगी जिस भी अभ्यर्थी का नाम इस मेधा सूचि मे होगा वे अपना दोकोमेंट्स लेकर ऑफलाइन आईटीआई काउंसलिंग के लिए जायेंगे यह मेधा सूचि दिनांक 27.02.2021 को जारी कर दिया जायेगा |
ऑफलाइन काउंसलिंग करने का पता (Address) – पर्षद कार्यालय, आईएस संघ भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट , पटना मे आयोजित होगा
अब महत्वपूर्ण जानकारी इसे ध्यान से पढ़े ?
- जो भी सिट आईटीआई मे नामाकन के लिए खाली है , उन सीटो को भरने के लिए ऑफलाइन मोपुप काउंसलिंग दिनांक 28-02-2021 से प्रारंभ होगा |
- पहले सिर्फ ऑफलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत scvt ट्रेड को रखा जाता था लेकिन अब नियम बदल गया है अब NCVT को इसमें सामिल कर लिया गया है | क्यूंकि बहुत से संस्थानों मे NCVT का सिट खली बचा हुआ है उन सीटो को भरने के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग किया जा रहा है |
Download Rank Card with Counselling Date for ITICAT-2020 Mop-up Counselling | Click Here |
Download Online Willingness Merit List (3rd round) | Click Here |
Online Willingness | Click Here |
Download Rank Card | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Watch This Video | VIEW |
Kaha jana hoga offline councling ke liye College ya kaha pe
Aapko patna Counseling ke liye jana hoga Address aapko post mai highlight kiya hua hai use aap dekh kar ja sakte hai Address- aap hawai adda IAS Sangh Bhavan jayenge
Reply nahi milega kya sir
Pingback: बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा | Bihar mukhyamantri kanya utthan yojna form online - INDIA JOB RESULT