हल्लो दोस्तों आज के इस लेख मे मैं आप सब को बताने वाला हु की सरकार द्वारा जो भी पैसे भेजे जाते है वह कैसे चेक करेंगे की वह पैसा अपने खाते मे आया है या नही | सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे यह आपके दिमाग मे जरुर आ रहा होगा की सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे तो दोस्तों आज यह चीज मैं आपको बताने वाला हु |
चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना , सरकारी विद्यालयों का पैसा , प्रधानमंत्री कृषि सामान निधि योजना का ही पैसा क्यों न हो तो इस तरह से जो भी सरकारी योजना का पैसा है उसे आप यहाँ से चेक कर सकते हो | तो चलिए कैसे चेक करते है सरकारी योजना का पैसा आज हमलोग जान ही ले | Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone
तो सरकारी योजना का पैसा चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जो मैं आपको बता रहा हु |
#STEP-1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर जो भी चीज से आप चेक करना चाहते है | उसे ओपन करना है मान के चलिए की आप अपने मोबाइल फ़ोन से चेक करना चाहते है , तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करेंगे जैसे क्रोम ब्राउज़र उसमे टाइप करना होगा Pfms.nic.in सर्च करंगे |Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone
#STEP-2 – उसके बाद आप इस साईट पर आ जायेंगे इस साईट पर आने के बाद आपको दाये साइड मे एक आप्शन मिलेगा Know your payments का आपको बस इस पर क्लिक करना है या फिर आप इमेज मे देख सकते है की यह आप्शन कहा लिखा हुआ है | Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone
#SPEP-3 – उसपर क्लिक करने के बाद आपको एक नया इंटरफ़ेस नज़र आएगा आपको वहा पर मिलेगा Payment by Account Number और निचे की तरफ देखेंगे तो आपको अपने बैंक नाम डालना है जिस भी बैंक मे आपका खता है , और जो बैंक अकाउंट मे आपका सरकारी योजना का पैसा आने वाला है , तो आपको वही बैंक ब्रांच का नाम डालना है|
अब आपको अपने बैंक डिटेल्स डालने है जो पूछा जाता है ?
मान के चलिए की आपका अकाउंट STATE BANK OF INDIA मे है और आपने यही बैंक अकाउंट अपने सरकारी योजना का पैसा लेने के लिए दिया है तो आपको वहा पर State bank of india डालना है या फिर जिस भी बैंक मे आपका अकाउंट है उसका नाम डालेंगे |
बैंक नाम डालने के बाद आपको यहाँ पर जस्ट उसके निचे अपना खाता संख्या डालना है यानि अपना बैंक अकाउंट नंबर फिर आपको निचे उसी बैंक अकाउंट नंबर को कांफोर्म करने है , उसके बाद आपको एक वर्ड वेरिफिकेशन कोड होगा उसे डालना है | सबकुछ डालने के बाद आपको सर्च वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है|
चलिए वहा पर क्या-क्या डालना है फिर से उसे एक शोर्ट तरीके से जान लेते है |
- BANK ACCOUNT NAME
- ENTER ACCOUNT NUMBER
- ENTER CONFORM ACCOUNT NUMBER
- CAPTCHA ( WORD VERIFICATION )
- SEARCH
- अन्य पढ़े- बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा |
- 5 अनोखी वेबसाइट जो आपको चौका देगी – 5 Amazing Website in Hindi
Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone
#STEP-4 – अब आपके द्वारा दिए हुए बैंक अकाउंट का विवरण आ जायेगा और यही पर आपको आपका पेमेंट्स का डिटेल्स मिल जायेगा यदि आपका पेमेंट्स आया होगा वह भी दिखेगा और जिसका पेमेंट आने वाले है और कब तक आएगा यह भी दिखेगा और जिनका बैंक अकाउंट नंबर डालने के बाद No record found दिखा रहा है , उनका बैंक अकाउंट मे अभी पैसा नही जायेगा जब तक आपका अकाउंट pfms के लिए रेडी न हो जाये | यह आप प्रधानमंत्री कृषि सामान निधि योजना का पैसा उठाते है वहा से देख सकते है |
अब आप सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे इसके बारे मे जान गये होंगे | सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे यह सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा की सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करते है | Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone
आशा करूँगा की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो आप एक निचे प्यारा सा कमेंट्स जरुर कीजिये और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर कीजिये ताकि आपके दोस्त आपके भाई आपके रिश्तेदार भी इस चीज के बारे मे जान पाए | धन्यबाद :
Pingback: Bihar Shiksha Pariyojna Parishad | BR Post Matric Scholarship for SC/ST Students - INDIA JOB RESULT