Bihar Board Matric Scholarship Payment Status Check 2023 – बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना को चलाया जाता हैं और इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा मैट्रिक पास विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशी के रूप में कुछ पैसे दिए जाते हैं। इस बार जितने भी छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा उतीर्ण किया हुआ है उन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो चूका हैं। ऐसे में अगर आप चेक करना चाहते है की आपका BSEB Matric Pass 1000 Scholarship Payment मिला या नही तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें। बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रोत्साहन योजना का पैसा कैसे चेक करें. Bihar Board 10th Scholarship Payment Status Check
Matric Pass 10000 Scholarship Payment Staus Check कर आप यह पता लगा सकते हैं की आपका पैसा आपके बैंक खाता में पंहुचा हैं या नही और अगर नही आया हैं तो क्या समस्या आ रही है यह सब जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगा। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का धनराशी आपको प्राप्त हुआ या नही इसकी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।
Bihar Board Matric Scholarship Payment Status Check 2023
Name of the Article | Bihar Board Matric Scholarship Payment Status Check 2023 |
Article Category | Scholarship |
Scheme Name | बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रोत्साहन योजना का पैसा कैसे चेक करें |
पैसा कब से मिल रहा हैं – | 08/12/2022 |
Incentive | 10,000/- |
Payment Status Checking mode | Online |
Join Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
BSEB Matric Pass 10000 Scholarship Payment Status |
बिहार सरकार के तरफ से मैट्रिक पास करने पर छात्रों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशी योजना के तहत छात्राओं को पैसा मिलना शुरू हो चूका हैं तो अगर आप सभी विद्यार्थी इस बार मैट्रिक पास किये है और मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले लाभ का इन्तेजार कर रहे थे। अब आप सभी ऑनलाइन माध्यम से BSEB Matric Pass 10000 Scholarship Payment Status Check कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रोत्साहन योजना का पैसा कैसे चेक करें इसकी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप करके बताया हुआ हैं तथा इसका डायरेक्ट चेकिंग लिंक भी निचे दिया गया हैं।
Bihar Board Matric Scholarship Payment Status Check 2023 |
- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र व छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा आगे अपनी पढाई जारी रखने हेतु 10,000 रुपये की छात्रवृति राशी प्रदान किया जाता हैं।
- यह धनराशी हर केटेगरी के छात्रों को मिलता हैं जैसे – General/OBC/EBC/SC/ST
- अगर कोई विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण करता है तो ऐसे में उसे 8,000 रुपये की छात्रवृति राशी दिया जाता हैं।
- लेकिन यह राशी अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र व छात्रा जो द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण होते है उन्हें प्रदान किया जाता हैं।
Bihar Board Matric Scholarship Payment Status Check 2023 कैसे करें |
बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रोत्साहन योजना का पैसा कैसे चेक करें इसके लिए आप सभी छात्रों के निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा उसके बाद आप सभी Bihar Board 10th Scholarship Payment Status Check कर लेंगे।
- Bihar Board 10th Scholarship Payment Status Check करने के लिए सबसे पहले आप सभी को इनकी अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं।
- इसके बाद आप सभी छात्रों को Know Your Payments के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
- इसके बाद आप सभी को अपनी Bank Account Number व दी गयी Captcha Code को फिल करना हैं।
- अब आपको Send OTP on Registered Mobile No वाले आप्शन पर क्लीक कर देना हैं।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डालकर Verify करें।
- इसके बाद आप सभी छात्रों को पेमेंट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
- अगर आपके बैंक खाते में पैसे मिल चुके होंगे तो उसकी भी जानकारी मिल जाएगी तथा अगर आपका पेमेंट लंबित है तो इसकी भी Issue डेट मिल जाएगा।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इस प्रोसेस को फॉलो करके आप सभी छात्र व छात्रा अपनी बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रोत्साहन योजना का पैसा कैसे चेक करें इसे चेक कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रोसेस हमने विस्तार से आपको बता दिया हैं। अब इसकी डायरेक्ट चेक करने का लिंक निचे दिया गया हैं।
Important Links |
||||||||||||
|
||||||||||||
Read More Article |
||||||||||||
|
FAQ’s BSEB Matric Pass 10000 Scholarship Payment Check
How to Apply for Bihar 10th Pass Scholarship Scheme?
You can apply for Bihar 10th Pass Scholarship Scheme by going to the offline social welfare department office. We have given you complete information regarding the application and planning in the above article.
What are the required document for Bihar 10th Pass Scholarship Scheme?
e kalyan bihar scholarship scheme should have all the following documents available as required documents. 10th pass mark sheet Aadhar Card income certificate, caste certificate, Labour Card (Mother’s or Father’s) Bank Account, Passbook, Passport Size Photo Application Letter Affidavit.