NSP Scholarship Status PFMS, Application sent to PFMS for Payment Track NSP Payment | PFMS Know Your Payment Status 2022:- नमस्कार दोस्तों, क्या आपने भी स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन किया हुआ हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से NSP Scholarship Status PFMS के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आप सभी विद्यार्थियों को ना केवल NSP Scholarship Status PFMS की जानकारी हम आपको देंगे बल्कि इसके अलवा आपको विस्तार से पेमेंट के स्टेटस को चेक करने का पूरा ऑनलाइन प्रक्रिया भी आपको बताएँगे।
आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें इस पोस्ट से आप अपनी छात्रवृति PFMS Know Your Payment Status 2022 को देख पाएंगे की आपका पेमेंट यानि पैसा कब तक मिलेगा। हमारे सभी विद्यार्थी निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने पेमेंट स्टेटस की जानकारी को चेक कर सकते हैं तथा विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहिये।
NSP Scholarship Status PFMS
Name of the Article | NSP Scholarship Status PFMS, Track NSP Payment, PFMS Know Your Payment Status 2022 |
Name of the Scheme | National Scholarship Portal (NSP) |
Article Category | Scholarship, Gov. Scheme |
Track NSP Payment Status on PFMS | Online Mode |
Required Documents for NSP Scholarship Status PFMS | Bank Name and Bank Account Number, Application Number |
Join Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
NSP Scholarship Payment Status PFMS?
इस आर्टिकल में हमने आप सभी को विस्तार पूर्वक NSP Scholarship Payment Status PFMS, Track NSP Payment, PFMS Know Your Payment Status 2022 के बारे में समपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं, ताकि हमारे जितने भी पाठक गन है जो लम्बे समय से अपने पेमेंट का इन्तेजार कर रहे है वे अपने पेमेंट स्टेटस की जानकारी पता खुद से लगा पाए की उनका पेमेंट कब तक बैंक अकाउंट में मिलेगें।
National Scholarship Portal (NSP)
National Scholarship Portal (NSP) यह एक ऐसा पोर्टल है जहा से हर राज्य के छात्र छात्रवृति लेने के लिए आवेदन करते है, और इसमें किसी भी दलाल की आवश्यकता नही पड़ती हैं। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इसकी रसीद प्रिंट कर अपने कॉलेज/स्कूल में जाकर जमा करना होता हैं जहा पर छात्र का एडमिशन किया गया हैं।
उसके बाद कॉलेज फॉर्म की स्थिति को जाचति है और उसके बाद राज्य के जिला से वेरिफिकेशन के लिए फोर्वोर्ड कर देती हैं। इतना होने के बाद सरकार के अधिकारी द्वारा इसकी जाँच किया जाता हैं और आवेदन सही पाने पर छात्रों के पैसे PFMS के माध्यम से डायरेक्ट उनके बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं।
आप सभी National Scholarship Portal (NSP) के द्वारा आवेदन की स्थिति अभी किस चीज का वेरिफिकेशन हुआ इन सभी की स्थिति आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के जरिये देख सकते हैं, Track NSP Payment के जरिये इसे देखा जा सकता हैं। इसके अलवा जब आपके NSP के पोर्टल पर NSP Scholarship Status PFMS देखते समय Application Sent to PFMS for Payment लिखा हुआ मिले तो आपको अब अपने पेमेंट की स्थिति PFMS Know Your Payment Status 2022 के जरिये देखना होगा।
हम आपको दोनों प्रक्रिया इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं तो सबसे पहले NSP Scholarship Status PFMS कैसे देखते है इसके बारे में जानेंगे तथा उसके बाद PFMS Know Your Payment Status 2022 के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
Application sent to PFMS for Payment |
NSP Scholarship Status PFMS कैसे देखें?
- NSP Scholarship Status PFMS कैसे देखें इसके लिए सबसे पहले आपको अपने किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैं।
- उसके बाद आपको https://scholarships.gov.in/ इस डायरेक्ट लिंक को ओपन करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
- यहाँ आपको Login के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
- इसके बाद आपको अपने Application ID तथा Password व Captcha को फिल कर Login के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
- उसके बाद आपको Current Status में आपके एप्लीकेशन की स्थिति दिखाई देगी।
- यहाँ पर यदि Application Sent to PFMS for Payment लिखा हुआ दिखे तो आपका पेमेंट जल्द ही आपके बैंक खाते में आने वाले हैं।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी NSP Scholarship Status PFMS को देख सकते हैं यहाँ से देखने के बाद यदि आपका स्टेटस Application Sent to PFMS for Payment दिख रहा हैं तो निचे बताये गए प्रक्रिया को अब आपको फॉलो करना होगा।
PFMS Know Your Payment Status 2022
PFMS Know Your Payment Status 2022 देखने के लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करें अब हम सभी PFMS के थ्रू अपने पेमेंट स्टेटस देखने वाले हैं।
- NSP Scholarship Payment Status PFMS देखने के लिए सबसे पहले आपको इनकी Official Website (https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx) को ओपन करना हैं।
- अब इस पेज पर आने के बाद आपको Know Your Payments का विकल्प मिलेगा तथा Track NSP Payments का विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर आपको Track NSP Payments के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
- अब यहाँ पर आप सभी को अपना बैंक और बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना हैं, या फिर आप अपने NSP Application Id को भी यहाँ पर दाल सकते हैं।
- इसके बाद Word Verification Code को उसके बॉक्स में डालें तथा
- अंत में, Search वाले विकल्प पर क्लीक कर दें।
- उसके बाद आपके एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने निकल कर आ जाएगा।
- इस प्रकार से आप अपने पेमेंट की जानकारी ले सकते हैं की आपका पेमेंट आपके बैंक खाता में कब तक आएगा।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी PFMS के द्वारा अपने पेमेंट की जानकारी ले सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको अब बता दिया हैं।
NSP Scholarship Payment Status PFMS
|
||||||||||||||||||
Some Useful Important Links | ||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||
Read Also |
||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||
निष्कर्ष |
||||||||||||||||||
हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर आवेदन करने के बाद जितने लोग अपने पेमेंट का इन्तेजार कर रहे है उन सभी लोगो को NSP Scholarship Payment Status 2022 कैसे चेक करते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हुआ हैं। इसके साथ PFMS Know Your Payment Status 2022 कैसे देखते है इसके बारे में भी हमने आपको बता दिया हैं। उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद: |