Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 – E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021
Spread the love

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021:- दोस्तों, बिहार में जो भी छात्र व छात्राए बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होते है, उनको बिहार सरकार के तरफ से स्कॉलरशिप यानी छात्रवृति राशी प्रदान किया जाता हैं। जो भी छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न से व सेकंड डिवीज़न से पास किया है उनको यह स्कॉलरशिप फॉर्म भरने का मौका दिया जाता हैं। बिहार बोर्ड से पास करने वाले छात्रों को Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021 के अंतर्गत कुल 10,000 रुपये का छात्रवृति राशी प्रदान किया जाता हैं। यह छात्रवृति राशी प्राप्त करने के लिए छात्रों को E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply करना होगा इस इ-कल्याण की पोर्टल से जिसका कम्पलीट प्रोसेस आपको इस लेख में प्रदान किया जा रहा हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 का फॉर्म कैसे भरे तथा मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का फॉर्म कब से भरा जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
महत्वपूर्ण जानकारी 
आपको पहले ही यह खबर बता दें यह सिर्फ मैट्रिक पास लड़का व लड़की के लिए है जो E Kalyan के अलग-अलग योजना से मिलता हैं, अत: जो विद्यार्थी अभी मैट्रिक की पढाई कर रहे है वैसे विद्यार्थी इस योजना का फॉर्म अप्लाई नही कर पाएंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 का फॉर्म वैसे छात्र व छात्राए भर सकते है जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण कर लिया हैं।
आप सभी से हमारा यही अनुरोध है की यदि आप Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021 के बारे में सही व सम्पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते है, तो आप सब इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।




Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021

Scheme Name मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
Started By Government of Bihar
Department Name Social Welfare Department Bihar
Beneficiary BSEB Matric 1st Division Boy and Girl Students
Apply Mode Online
Category Gov.Scheme
Official Website https://ekalyan.bih.nic.in/

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का लाभ कैसे मिलेगा?

आपको यह बता दें की Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का लाभ मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत फर्स्ट डिवीज़न व सेकंड डिवीज़न से पास सभी विद्यार्थी को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अनतर्गत 10,000 रुपये का राशी DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाता है। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply करना होगा। इ-कल्याण के वेबसाइट से बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरना है इसका डिटेल्स सबसे निचे दिया गया हैं।



मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2021

बिहार सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं छात्र-छात्राओं को आगे की पढाई करने के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुवात किया गया हैं। इसलिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के सभी कोटि के छात्र व छात्राए जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न हासिल किया है उनको बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाता हैं।


मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
एक नज़र

    • दोस्तों, जो छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फर्स्ट डिवीज़न से उतीर्ण होते है उनको 10,000 रुपयों का छात्रवृति राशी प्रदान किया जाता हैं।
    • वही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सेकंड डिवीज़न से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थी को 8,000 रुपयों का छात्रवृति राशी प्रदान किया जाता हैं।
    • लेकिन बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सेकंड डिवीज़न से पास होने वाले विद्यार्थियो को तभी इसका लाभ दिया जाता है जब वह अनुसूचित जाती (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से आते है उन विद्यार्थी को मैट्रिक परीक्षा में सेकंड डिवीज़न आने पर 8 हजार रुपये का छात्रवृति दिया जाता हैं।
    • इसके अलावा यदि किसी और कोटि के छात्रों ने सेकंड डिवीज़न से मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण हुए है उनको इसका लाभ नही मिलता हैं।




Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के अंतर्गत कितने योजना सामिल हैं?

दोस्तों, Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021 योजना को यह निम्न 4 योजना को मिलाकर बनाया गया हैं जो की इस प्रकार हैं-

  1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
  2. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
  3. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना
  4. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना

Types For Bihar Matric 1st Division Scholarship 2021

Two Types of Matric Scholarship Online Form 2021
दोस्तों, बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कालरशिप के लिए अलग-अलग दो प्रकार के फॉर्म भरे जाते हैं जो की इस प्रकार से हैं-

  1. Central Scholarship Online Form
  2. State Scholarship Online Form




Central Scholarship Online Form Details

अभी बोर्ड के ओर से नेशनल स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए लिस्ट जारी नही किया गया है जैसे ही बोर्ड के तरफ से नेशनल स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए लिस्ट जारी किया जायेगा उसकी सुचना आपको हमारे Telegram Channel पर दे दिया जायेगा।Central Scholarship NSP के वेबसाइट यानि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के वेबसाइट पर इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाया जाता हैं। इसमें सिर्फ और सिर्फ वैसे छात्र व छात्राए आवेदन कर सकते है जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता हासिल किया हुआ हैं। NSP के द्वारा एक लिस्ट जारी किया जाता है जिसमे चुनिन्दा छात्रों का नाम रहता है जिस भी छात्र व छात्राओं का नाम इस NSP List में आ जायेगा वे छात्र छात्राए Central Scholarship के लिए आवेदन कर पाएंगे।




State Matric 1st Division Scholarship Online Form 2021 Details

E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply: स्टेट स्कॉलरशिप बिहार मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा E Kalyan की ऑफिसियल वेबसाइट से भरा जाता हैं, जिसका पूरा प्रोसेस E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply करके मैं आपको इस लेख में बताने वाला हु।

Important Documents For E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply

E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply करने के लिए आपको यह निम्न दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जो की निचे क्रम्नुसार दिया गया हैं-

  • Registration No
  • Date of Birth
  • Aadhaar Card
  • 10th Marks Sheet
  • Bank Account
  • IFSC CODE
  • Income Certificate
  • Mobile Number
  • Email-ID
  • Domicile Certificate

उपरोक्त ऊपर बताये गए यह निम्न दस्तावेज Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते वक़्त देना होगा जो की आपको हमने बता दिया हैं।


Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021
Important Date

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के लिए आवेदन करने वाले छात्र एक बार यह महत्वपूर्ण तिथि को जरुर देख लें।

Online Apply Start Date ऑनलाइन हो रहा हैं 
Registration Close Date 31-12-2021
Last Date For Apply 31-12-2021

Eligible Candidate List: E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 में अपना नाम कैसे देख सकते है उसके बारे में अब मैं आपको प्रक्रिया बताने जा रहा हु जिस भी विद्यार्थी का नाम इस लिस्ट में होगा वही यह Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 फॉर्म भर पाएंगे। लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको यह प्रक्रिया फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है उसके बाद Important Link वाले सेक्शन में जाना हैं।
  • उसके बाद आपको एक नया सेक्शन मिलेगा वहा पर जिस पर लिखा हुआ होगा Verify Name and Account Details आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपने District Name तथा अपने College Name को सेलेक्ट कर लेना हैं और फिर VIEW बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का लिस्ट निकलकर आ जायेगा।
  • इस लिस्ट में जितने विद्यार्थी का नाम सामिल होगा उनको Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021 का लाभ दिया जायेगा।




कुछ महत्वपूर्ण निर्देश आवेदन करने से पहले जान लें?

  • अगर छात्र व छात्राओं का आधार कार्ड व मार्कशीट में किसी प्रकार का त्रुटी है तो उसे सुधार करवा लें अन्यथा आपको आवेदन करते समय दिकत आ सकता हैं।
  • आपको इस बात की भी पुष्टि कर लेनी है की जिसके नाम से आवेदन किया जा रहा है उसके नाम से ही बैंक अकाउंट होना चाहिए इसके अलावा घर के किसी भी मेंबर का अकाउंट डिटेल्स नही देना हैं।
  • आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक हो इसकी पुष्टि जरुर से जरुर कर लें।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी तरह से गलती नहीं करना हैं, अगर आपका आवेदन फॉर्म गलत हो जाता है तो उसका सुधार नही किया जा सकता हैं।
  • आवेदन फॉर्म में त्रुटी होने पर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा अत: आप आवेदन फॉर्म सही से फिल कीजिये।
  • आवेदन रिजेक्ट हो जाने के उपरान्त एक लिस्ट जारी होता है उस लिस्ट में नाम आने के बाद आप फिर से फॉर्म भर सकते हैं।




How to Apply Online Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021

दोस्तों, बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कॉलरशिप 2021 फॉर्म भरने के लिए हम सब ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है चलिए यह भी सिख लेते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपको यह निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा।

E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply
E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 Online Apply



Step:1 Log-in कैसे करें?
  • दोस्तों सबसे पहले आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply Link को ओपन करेंगे।
  • उसके बाद अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) व टोटल मार्क्स (Total Obtained Marks) यानि आपने मैट्रिक परीक्षा में कितना अंक हासिल किया हुआ हैं, उसे डालना हैं, उसके बाद निचे जो Captcha Code शो हो रहा है, उसे डालकर लोग-इन पर क्लिक करें।

    मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
    मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
Step:2 Verify Mobile NO
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • यहाँ आपको सबसे पहले अपना एक मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया होगा उसे डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

    बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021
    बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021
  • अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • यहाँ पर आपको विद्यार्थी का नाम दिखाई देगा और उसके निचे 
  • आपको Students Bank Details पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन होगा।




Step:3 Update Bank Details
  • अब यहाँ पर आपको अपने बैंक का डिटेल्स अपडेट करना हैं।
  • यहाँ पर आपको अपने बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी जो आपसे पूछा गया है उसको फिल करना हैं। जैसे- खाता संख्या, बैंक IFSC कोड, खाताधारी का नाम आदि भरने के बाद एक बार आपको अच्छे से इसको चेक कर लेना है और सबमिट बटन पट क्लिक कर देना हैं।




Step:4 Finalize Application
  • दोस्तों, इतना सब कुछ करने के पश्चात आपका आवेदन फॉर्म जामा हो जायेगा।
  • उसके बाद आपको यहाँ पर Click Here to Preview वाले आप्शन पर क्लीक करके देख लेना है की आपने जो आवेदन फॉर्म भरा हुआ है उसमे कोई गलती तो नही है सबकुछ सही होने के बाद आपको Final Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
    Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021
नोट:- आवेदन करने के बाद आपको इसका कोई भी दस्तावेज स्कूल/कॉलेज में जमा नहीं करना है इसकी कोई जरुरत नही है, यह प्रक्रिया पूरा ऑनलाइन हैं।




Important Link

Online Apply Click Here
Students Status Click Here
Scholarship List Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Download Notification Click Here

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top