Aadhar Card Online Correction | अपनी आधार कार्ड मे ऐसे करे सुधार घर बैठे ऑनलाइन | Online Aadhar Card Update

Aadhar Card Online Correction अपनी आधार कार्ड मे ऐसे करे सुधार घर बैठे ऑनलाइन Online Aadhar Card Update
Spread the love

आधार कार्ड भारतीय नागरिको के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर जगह पड़ता है | आधार कार्ड मे यदि कोई जानकारी गलत होती है तो लोगो को काफी परेशानी होती है | आप अपनी आधार कार्ड मे ऑनलाइन (Aadhar Card Online Correction Form) सुधार कैसे करवा सकते है यह मैं आपको इस लेख के जरिये बताने वाला हु | आपकी आधार मे नाम की स्पेलिंग अछर या जन्मतिथि, एड्रेस, पिता का नाम, भाषा आदि जानकारी गलत होने पर लोगो को Aadhar Card Update कराने के लिए आधार सेण्टर जाना पड़ता है | लेकिन अब आपको Aadhar Card Update कराने के लिए आधार सेण्टर जाने की जरूरत नही है यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही अपना नाम, जन्मतिथि, पता आदि सुधार सकते है | Aadhar card online correction form name dob and address update.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Aadhar Card Update करने के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करने की नही है जरुरत 

अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप आदि को डाउनलोड करने की जरूरत नही है | Aadhar card मे online correction करने के लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | होम पेज पर पहुचने के बाद निचे स्क्रोल डाउन करने से  ‘Update Aadhar’ का एक सेक्शन दिखाई देगा| Online Aadhar Card Update करने के लिए इस सेक्शन मे दिए जाने वाले ‘Update Demographic Data Online’ के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा |




Aadhar Card Update करने के लिए निम्नं स्टेप्स को फॉलो करे 
  • Update Demographic Data Online आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए विंडो खुलकर आ जायेगा |
  • यहाँ पर ‘Proceed To Update Aadhar’ पर क्लीक करना है | अब आपको यहाँ 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर फिल करना है| उसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे captcha कोड को बॉक्स मे फिल करने है |
  • अब इसके बाद जो आपके आधार कार्ड मे पहले से मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आया होगा उस OTP को यह दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
  • लोग-इन करने के बाद फिर से ‘Update Demographic Data’ के आप्शन पर क्लिक करना है |
Aadhar Card Online Correction करने के लिए हिंदी व अंग्रेजी मे भर सकते है जानकारिया 

अब आपके सामने नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, भाषा तथा ईमेल आदि का आप्शन दिखाई देगा | आपको जो अपडेट करने है उस पर टैप कर नयी जानकारी भर देना है | आपको यह जानकारी अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं मे भरने का आप्शन मिल जायेगा | नयी जानकारी सबमिट करने से पहले एक बार अपनी फॉर्म मे दिये हुए जानकारी को अच्छे तरह से मिला ले | इसके बाद एड्रेस प्रूफ के तौर पर जो id आपसे मांगी जाती है उनमे से सेलेक्ट कर अपनी id अपलोड करे |


 Aadhar Card Update Charges 2021

Aadhar Card मे जानकारी अपडेट करने के लिए फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान भी आपको करना होगा | घर बैठे Online Aadhar Card Update करने के लिए 50 रुपये आपको फीस देनी होंगी | Aadhar Card Update Charges 2021

How To Pay Aadhar Update Fees Online
फीस का भुगतान आप इन्टरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तथा UPI के द्वारा पेमेंट कर सकते है | सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक  कंफमेंशन मैसेज के साथ अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आ जायेगा | URN के जरिये आप आधार अपडेट के स्टेटस की जाँच कर सकते है | How To Pay Aadhar Update Fees Online.

Aadhar card online correction कैसे करते है यदि आप यह विडियो के माध्यम से जानना चाहते है, तो मैंने इस टॉपिक पर अपने youtube चैनल पर विडियो बना रखा है आप Click Here पर क्लिक कर के देख सकते है | आपको यहाँ पर एक विडियो शो हो रहा होगा आप यहा पर भी देख सकते है |

  • Read Also – पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये सिर्फ 5 मिनटों मे बिलकुल फ्री मे
  • Read Also – SBI बैंक का डेबिट कार्ड खो जाने पर ऐसे करे ब्लाक घर बैठे

नोट: आधार कार्ड अपडेट यहाँ से सिर्फ वही लोग करा सकते है जिनके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है, जिनके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक नही है वे लोग आधार सेण्टर पर जाकर अपनी आधार कार्ड मे बदलाव करवा सकते है | आधार सेण्टर पर जाकर अपनी आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक करवाने के बाद आप खुद से भी अपनी आधार मे सुधार करवा सकते है |

आपको यह लेख पढ़कर कैसा लगा आप कॉमेंट्स करके बता सकते है और इसे जायदा से जायदा लोगो के साथ शेयर कीजिये ताकि हर लोग अपनी आधार कार्ड मे कोई भी सुधार घर बैठे करा सकते है | धन्यवाद:






Spread the love

2 thoughts on “Aadhar Card Online Correction | अपनी आधार कार्ड मे ऐसे करे सुधार घर बैठे ऑनलाइन | Online Aadhar Card Update”

  1. Pingback: UP Board 12th Exam Cancelled 2021 - उत्तर प्रदेश मे 12वी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गयी, सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद

  2. Pingback: Bihar Board 12th 1st Division NSP Scholarship 2021 - NSP Cut Off List 2021 - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top