New Pan Card Apply Online | पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये सिर्फ 5 मिनटों मे | Pan Card Online Apply Kaise Kare | Free mai pan card kaise banaye

Pan card online apply kaise kare
Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के जरिये मैं आप सब को पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये सिर्फ 5 मिनटों मे बताने वाला हु | आप सब भी अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए पैन कार्ड बनाना चाहते है , तो यहाँ से बना सकते है | यदि आप अपने किसी ग्राहक के लिए एक नया पैन कार्ड बनाना चाहते है,तो भी बना सकते है | लेकिन दोस्तों जो मैं तरीका बताने वाला हु यदि आप इससे बनाते है तो आप एक नया पैन कार्ड बिलकुल फ्री मे बना सकते है, और अपने ग्राहक से पैसे भी ले सकते है | New Pan Card Apply Online  और जब आप यह से अपने पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करते है तो कुछ ही मिनटों मे आपका पैन कार्ड बन जायेगा |Pan card online apply kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये सिर्फ 5 मिनटों मे New Pan Card Apply Online | तो चलिए दोस्तों आज के इस लेख के जरिये मैं आपको एक नया Pan Card Online Apply करके बताने वाला हु |

Pan Card Online Apply करने के लिए जो बेसिक चीजे है उसे जान लीजिये जो तरीका से मैं Pan Card Online Apply करके बताने वाला हु इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बेहद जरुरी है , और इस आधार कार्ड मे आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए | यदि आपके पास आधार कार्ड तो है लेकिन आपके इस आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर नही जुड़ा हुआ है,तो आप फ्री मे Pan Card Online Apply नही कर सकते | चलिए जान लेते है जिनके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है वे लोग Pan Card Online Apply कैसे कर सकते है |

Pan Card Online Apply करने से पहले आपके मन मे जो संका है उसे पहले मैं दूर कर दू जैसे की आप सोच रहे होंगे की Pan Card Online Apply करने के लिए 105 रूपए फी पे करने होते है जबकि मैं आपको फ्री मे Pan Card Online Apply करना बताने वाला हु , और आप यहाँ से अपनी पैन कार्ड को 5 मिनट के अन्दर डाउनलोड भी कर सकते है | कुछ इस तरह की क्वेश्चन आपके दिमाग मे आ रहा होगा उसे पहले मैं क्लियर कर दू |

आपके सवाल जवाब हमारे ?

प्रश्न .1- क्या यहाँ से Pan Card Online Apply कर सकते है ?

उत्तर – जी हाँ, आप यहाँ से एक नया पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है |

प्रश्न.2- यदि हम यहाँ से Pan Card Online Apply करके बना लेते है तो उसे कितना देर बाद डाउनलोड कर सकते है ?

उत्तर- आप यहाँ से Pan Card Online Apply करने के बाद ही अपनी पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है जो मैं इस लेख मे आपको बताऊंगा भी |

प्रश्न.3- यदि हम यहाँ से फ्री मे पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करके बनाएँगे तो बाद मे कोई दिकत तो नही होंगी ?

उत्तर – आप यहाँ से Pan Card Online Apply करके बनाते है तो आपको कोई दिकत नही होगा क्यूंकि यह पोर्टल पैन कार्ड के लिए ही खास तरीके से बनाये गये है |

प्रश्न.4- यदि हम अपनी पैन कार्ड यहाँ से बना लेते है,तो किसी भी सरकारी या अपने निजी कार्य के लिए इसका यूज़ कर सकते है ?

उत्तर – जी है, आप बिलकुल इसका यूज़ अपनी निजी कार्य, या फिर किसी सरकारी कार्य जैसे की बैंक मे बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए , adsense अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए, वोटर आईडीई कार्ड बनवाने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आदि चीजे मे आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, आपको कोई समस्या नही होंगी |

प्रश्न.5- क्या यह पैन कार्ड डाक द्वारा हमारे घर पर आएँगी ?

उत्तर- जी नही, आप यहाँ से यदि Pan Card Online Apply करके बनाते है तो यह पैन कार्ड आपके घर पर डाक द्वारा नही आएँगी | आप इसे डाउनलोड कर सकते है, और इसका प्रिंट-आउट ले सकते है | यदि आप अपनी पैन कार्ड को घर पर मंगवाना चाहते है तो इसके लिए आपको 50 रूपए पे करने होंगे जो एक अलग टॉपिक है इसे मैं आपको अगली लेख के जरिये बता दूंगा की आप कैसे अपने पैन कार्ड को घर पर माँगा सकते है |

दोस्तों कुछ इस तरह के आपके दिमाग मे सवाल आ रहे होंगे जिसे मैंने आपको बतया है , फिर भी यदि कोई सवाल का जवाब आपको नही मिला है, तो आप कमेंट कर के बता सकते है | चलिए अब हमलोग जान ले की Pan Card Online Apply कैसे करते है |

Pan Card Online Apply कैसे करे ?

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको मैं जो भी स्टेप्स बताऊंगा उसे आपको फॉलो करने होंगे उसके बाद आप एक नया Pan Card Online Apply कर पायंगे |

STEP.1- Pan Card Online Apply करने के लिए आप अपनी मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है या फिर आप अपनी कम्पूटर या लैपटॉप से भी कर सकते है | आप किसी एक ब्राउज़र को ओपन करेंगे आप चाहे तो क्रोम ब्राउज़र का यूज़ कर सकते है,या फिर आप किसी और ब्राउज़र का यूज़ कर सकते है |

STEP.2- अब आप अपनी ब्राउज़र मे सर्च करंगे Incometaxindiaefiling.gov.in और आप इस वेबसाइट पर जायेंगे इस वेबसाइट का होम पेज आपको देखने को मिलेगा जैसा की आप इमेज मे देख पा रहे है |

Pan Card Online Apply Kaise Kare

इस तरह से आपको डैशबोर्ड देखने को मिलेगा आप यहाँ पर निचे की तरफ बाये साइड मे देखंगे Quick Links का आप्शन मिलेगा इसमें आपको निचे Instant PAN through Aadhaar का लिंक होगा इस पर क्लिक कर दीजिये |

STEP.3- इस पर क्लिक करने के बाद एक नया window ओपन होगा इसमें आपको देखना है निचे की तरफ Get New PAN लिखा हुआ मिलेगा जैसा आप इमेज मे देख पा रहे है |

Pan Card Online Apply Kaise Kare

यहाँ पर मैंने हाईलाइट किया हुआ है, लाल कलर से जहा पर Get New PAN लिखा हुआ है आपको इस बॉक्स पर क्लीक करना है | आप बगल की साइड मे नीला कलर से जो मैंने हाईलाइट किया हुआ है, वहा पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पैन कार्ड का स्थिथि और अपनी पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है , लेकिन चुकी यह प्रक्रिया मैं आपको बाद मे बताऊंगा उसके पहले हमलोग पैन कार्ड अप्लाई कर ले |

STEP.4- Get New Pan पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स फिल करनी होंगी | अब आपको यहाँ पर अपनी आधार कार्ड नंबर फिल करना है,और उसके बाद आपको निचे जो captcha शो हो रहा है, उसे डालिए उसके बाद I Conform That पर क्लिक करना है |

Pan Card Online Apply

I Conform That पर क्लिक करने के बाद आपको निचे एक बॉक्स दिख रहा है, Generate Aadhaar OTP आपको इस पर क्लिक कर देना है |

STEP.5- इसके बाद जो आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उसपर एक OTP आया होगा उस OTP को आप डालिए बॉक्स मे जहा OTP फिल करने का आप्शन आ रहा है | यह OTP 10 मिनट के लिए वैलिड है | OTP डालने के बाद आपको निचे Validate OTP लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये इसके बाद आपका आधार कार्ड को मैच कर लिया जायेगा |

अन्य पढ़े- KineMaster Pro Mod Apk Download Fully Unlocked

STEP.6- अब आपके आधार कार्ड का जो भी डिटेल है वह सब दिखेगा स्क्रीन पर जैसे की आपका फोटो, पता, जन्म-तिथि, नाम, मोबाइल नंबर आदि |

Pan Card Online Apply

उसके बाद निचे आपको I accept that लिखा हुआ मिलेगा इस बॉक्स पर क्लीक करना है,उसके बाद निचे Submit PAN Request का बॉक्स दिखेगा इस पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा |

STEP.7- Submit PAN Request पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक Acknowledgement Number जेनरेट हो जायेगा और यह Acknowledgement Number आपको SMS के थ्रू भी मिल गया होगा |

Pan card online apply kaise kare

और यह Acknowledgement Number यहाँ पर भी शो होता हुआ मिल जायेगा | और यही पर आपको स्टेटस चेक करने का भी लिंक मिल जायेगा | Chek Status पर क्लिक कर के अपनी एप्लीकेशन का आप स्टेटस चेक कर सकते है |

NOTE- आप यदि यहाँ से पैन कार्ड बनायेंगे तो आपके जो आधार कार्ड पर जो फोटो होगा वही फोटो आपको आपके पैन कार्ड पर देखने को मिलेगा  और न ही आपका कोई हस्ताक्षर देखने को मिलेगा  |

आपने अपना Pan Card Online Apply कर लिया है | अब हमलोग अपनी पैन कार्ड को डाउनलोड करना सीखेंगे | How to download pan card | पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे |

How to download pan card. पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

यहाँ से सिर्फ वही लोग अपनी पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है जो लोग e-Filling के वेबसाइट से अपनी पैन कार्ड को ऑनलाइन बनवाया है | यदि आप NSDL UTI से अपनी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है और उसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ से नही कर सकते | चलिए हमलोग e-Filling की वेबसाइट से Pan Card Online Apply किया है, तो हमलोग डाउनलोड कर सकते है |

अपनी पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने है |

  • Search Incometaxindiaefiling.gov.in आप homepage पर आ जायेंगे |
  • Quick Link का आप्शन पर जाना है | यहाँ पर Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करना है |
  • Cheak Status / Download PAN का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कीजिये |
  • इसके बाद आपको यहाँ पर पानी आधार नंबर को डालना है और जो captcha शो हो रहा है उसे बॉक्स मे डालना है जैसे की आप इमेज मे देख सकते है |
  • Pan card online apply kaise kareउसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है | इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद आप अपनी पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
  • पैन कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आप ओपन करेंगे तो आपको यहाँ पर एक लॉक लगा हुआ मिलेगा | जिसका पासवर्ड आपका जन्म-तिथि रहता है | आप अपनी जन्म-तिथि को कुछ इस तरह से डालेंगे EX-01011995 यहाँ पर आपको कही पर भी ह्य्फान का इस्तेमाल नही करना है बिलकुल साधारण तरीके से डालना है | इसके बाद आपका पैन कार्ड ओपन हो जायेगा |

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप सब भी फ्री मे पैन कार्ड अपने लिए बना सकते है | आपको यह लेख कैसा लगा आप कमेंट्स कर के जरुर बताइए, और आपके दिमाग मे जो भी सवाल है उसे जरुर बताइए | धन्यवाद :


Spread the love

1 thought on “New Pan Card Apply Online | पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये सिर्फ 5 मिनटों मे | Pan Card Online Apply Kaise Kare | Free mai pan card kaise banaye”

  1. Pingback: Aadhar Card Online Correction | अपनी आधार कार्ड मे ऐसे करे सुधार घर बैठे ऑनलाइन | Online Aadhar Card Update - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top