How to block sbi’s debit card if it is lost | SBI बैंक का डेबिट कार्ड खो जाने पर ऐसे करे ब्लाक घर बैठे

How to block sbi's debit card if it is lost | SBI बैंक का डेबिट कार्ड खो जाने पर ऐसे करे ब्लाक घर बैठे
Spread the love

यदि आपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे आपने बैंक अकाउंट ओपन करवाया हुआ है, तो आपके लिए खुसखबरी है | यदि आपका एटीएम यानि डेबिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो ऐसे मे आप बहुत परेशान हो जाते है | आप अपनी डेबिट कार्ड को घर बैठे ही ब्लाक करवा सकते है जिससे यह होगा की आपका डेबिट कार्ड जिसको भी मिला है वह आपके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नही कर सकता है | SBI बैंक का डेबिट कार्ड खो जाने पर ऐसे करे ब्लाक घर बैठे | How to block sbi’s debit card if it is lost |how to block sbi card by sms

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आपका एटीएम यानि डेबिट कार्ड खो या चोरी हो जाने के बाद ब्लाक नही करवाते है, तो इससे आपको भारी नुकशान हो सकता है जिसको भी आपका डेबिट कार्ड मिला होगा वह आपके डेबिट कार्ड से पैसे निकलने की जरुर कोशिस करेगा | आज के इस लेख मे हमलोग यही सिखने वाले है |




SBI बैंक की डेबिट कार्ड को ब्लाक कराने के कई सारे आपको आप्शन मिल जाते है | जैसे- आप अपनी डेबिट कार्ड को ऑनलाइन/ ऑफलाइन के द्वारा उसे ब्लाक करवा सकते है | आज हमलोग यही सिखने वाले है | SBI बैंक का डेबिट कार्ड खो जाने पर ऐसे करे ब्लाक घर बैठे | How to block sbi’s debit card if it is lost, How to block sbi’s debit card if it is lost, how to block sbi card by sms

डेबिट कार्ड ब्लाक कराने का तरीका 
  1. आपके पास यदि smartphone नही है, तो आप ऑफलाइन ही अपने डेबिट कार्ड को ब्लाक करवा सकते है | और यह सबसे फ़ास्ट तरीका भी है | हर बैंक का अपना एक टोल-फ्री नंबर होता है | आपको SBI बैंक के टोल-फ्री नंबर 1800-11-2211 या 1800-425-3800 पर कॉल करने है | यह टोल-फ्री नंबर आपको अपने बैंक अकाउंट के पासबुक पर भी मिल जायेगा| आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी निकाल सकते है | कॉल करने के बाद आपको कुछ निर्देश को पालन करने है, उसके बाद आपके कार्ड को ब्लाक कर दिया जायेगा |
  2. दूसरा तरीका यह है, अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करने का आप यदि SBI नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है,तो आपको अपने ब्राउज़र मे www.onlinesbi.com सर्च करने है तथा अपने यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद लोग-इन करना है | अब आपको ‘ई सर्विसेज’ टैब मे ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ के अन्दर ‘ब्लाक एटीएम कार्ड’ को सेलेक्ट करना है | जिस कार्ड को आपको ब्लाक करने है उसके साथ कार्ड को ब्लाक करने का कारण भी सेलेक्ट करने है | एक बार कार्ड ब्लाक हो जाने के बाद इन्टरनेट फैसेलिटी के जरिये आप इसे अनब्लॉक नही कर सकते है |
  3. अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक कराने के लिए आपको 567676 पर BLOCK XXXX लिखकर भेजना होगा | यहाँ पर XXXX आपको अपनी डेबिट कार्ड के अंतिम का 4 अंक डालने है, उसके बाद आपको SMS करने है, यह SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजे जानी चाहिए|
  4. यह तरीका काफी सरल है- आप अपनी नजदीकी बैंक मे जा सकते है | वहा जाने पर आपको बैंक अधिकारी से अपनी डेबिट कार्ड ब्लाक कराने के लिए अनुरोध कर सकते है | बैंक जाने पर अपने साथ अपनी बैंक पासबुक और अपनी पहचान पत्र जरुर साथ ले जाये |



नोट:- यदि आपसे कोई आपके बैंक डिटेल्स/ एटीएम कार्ड/OTP की डिटेल्स मागता है तो उसे यह नही दे आपसे बैंक कभी भी यह सब नही मांगता है | फिर भी यदि आप अपनी डिटेल्स किसी को देते है तो इसके लिए आप खुद जिमेदार होंगे |

दोस्तों आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने खोये या चोरी हुए डेबिट कार्ड को ब्लाक करवा सकते है | आपको यह लेख पढ़कर कैसा लगा कॉमेंट्स करके जरुर बताइए और इसे अपने दोस्त, रिश्तेदार के साथ जरुर शेयर कीजिये ताकि हर व्यक्ति को इस चीज के बारे मे पता चल पाए | धन्यवाद:




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top