Bihar Khad Beej Licence Online Apply | खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | खाद बिज लाइसेंस के लिए योग्यता

Bihar Khad Beej Licence Online Apply
Spread the love

Khad Beej Licence Online Apply Bihar, Bihar Khad Beej Licence Online Apply: नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी बिहार में खाद एवं बिज का दुकान करना चाहते हैं या आपके पास पहले से कोई खाद-बिज का दुकान है, आप जिस दुकान दूकान पर पर खाद बिज का लाइसेंस लेना चाहते हैं। आपको बता दें की पहले बिहार में खाद बिज का लाइसेंस लेने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कृषि अधिकारी ऑफिस के द्वारा किया जाता था। लेकिन अब बिहार में खाद बिज लाइसेंस लेने का पूरा सिस्टम अब बदल दिया गया हैं। अब कोई भी घर बैठे बिहार खाद बिज ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं। यदि आप सभी भी खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को यह बताया जायेगा की खाद और बिज का लाइसेंस कौन व्यक्ति ले सकता है, खाद और बिज का लाइसेंस लेने के लिए योग्यता क्या अनिवार्य है एवं इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स अनिवार्य है, आदि यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जायेगा। 




Bihar Khad Beej Licence Online Apply

Bihar Khad Beej Licence Online Apply


Name of Post Bihar Khad Beej Licence Online Apply | खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
Post Update 30-01-2022 | 09:02 PM
Post Category Gov.Scheme
Department Bihar Agriculture Department (बिहार कृषि विभाग)
Scheme Name Bihar Khad Beej Licence Online Apply 2022
Short Information Hello friends, do you also want to do fertilizer and seed shop in Bihar or you already have a fertilizer-beej shop, at the shop where you want to get the license of fertilizer beej. Let us tell you that earlier, for taking license of fertilizer bij in Bihar, the application was made through offline medium by the Office of Agriculture Officer. But now the entire system of obtaining fertilizer bij license in Bihar has been changed. Now anyone can apply Bihar Khad Bij online sitting at home.




Khad Beej Licence Online Apply Bihar

ऐसे व्यक्ति को जो बिहार में खाद और बिज का कारोबार शुरू करना चाहते है या शुरू कर चुके है वैसे व्यवसायी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी हम आपके लिए लेकर आ गये है। आपको बता दें खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इस योजना के अनुसार जितने भी बिहार में खाद और बिज का कारोबार करने वाले व्यक्ति के लिए इसका पंजीकरण करना अनिवार्य है जिसके बाद आपको इसका लाइसेंस दे दिया जायेगा।

जिसके बाद ही वो बिज और खाद की दुकान को चला पाएंगे। कोई ऐसे व्यक्ति जो बिना लाइसेंस के बिज और खाद का दुकान चला रहे है उनका दुकान सिल कर दिया जायेगा। जिसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।



Khad Beej Licence Online Apply Bihar यह योजना क्या हैं?

खाद एवं बिज लाइसेंस लेना सभी खाद बिज विक्रेताओं को लेना जरुरी है ऐसे में अगर कोई आदमी अगर बिना लाइसेंस लिए खाद और बिज का दुकान चला रहा है और बेच रहा है तो ऐसे में आपके दुकान को सीज कर दिया जायेगा इसके साथ आपके ऊपर जुर्मना भी लग सकता हैं। इसलिए आपके पास खाद और बिज का लाइसेंस लेना अनिवार्य है तभी आप सभी बिहार में खाद और बिज का दुकान चला पाएंगे।

एक बार लाइसेंस ले लेने के बाद आप खाद व बिज का सेलिंग कर सकते हैं। आपके पास छोटा-मोटा दुकान है या फिर दुकान करने के बारे में सोच रहे है तो आपको खाद व बिज का लाइसेंस लेना जरुरी हैं नही तो आगे चलकर आपको बहुत बड़ी समस्या आ सकता हैं।



बिहार खाद बिज लाइसेंस योजना के तहत मिलने वाले लाभ क्या हैं?

  • सभी खाद और बिज का दुकान चलाने वाले व्यक्ति को इसका लाइसेंस लेना जरुरी हैं।
  • इस लाइसेंस के माध्यम से आप बिना किसी फ़िक्र के अपना दुकान आप सभी चला पाएंगे।
  • इस लाइसेंस के माध्यम से आपको सरकार के ओर से बहुत सारे फायदे भी दिया जाता हैं।
  • लाइसेंस प्राप्त दुकान को एक पोश मशीन भी इसके तहत दिया जाता हैं।
  • जिससे की वो किसान का अंगूठा लेकर सरकारी कीमत पर खाद और बिज प्रदान किया जायेगा।




खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता क्या हैं?

खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी तभी आप सभी खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

  • खाद एवं बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए।
  • आवेदक खाद और बिज का दुकान चलाने में सक्षम होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपनी कंपनी का जीएसटी नंबर होना अनिवार्य हैं।
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको दुकान का रजिस्ट्रेशन करना जरुरी हैं।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक स्नातक (केमिस्ट्री) उतीर्ण होना जरुरी हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदक के पास दुकान की जमीन का कागजात या लीज पर लिए गए इन सभी जानकारी का कागज होना जरुरी हैं।
  • इसके बारे में और अधिक जानने के लिए अपने जिला कृषि कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।




खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए डाक्यूमेंट्स

खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की पूर्ति करनी होगा तभी आप सभी Bihar Khad Beej Licence Online Apply कर पाएंगे।

जिला स्तर पर उर्वरक (खाद) विपणन लाइसेंस लेने हेतु निम्न दस्तावेज

  • आवेदक का फोटो 
  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • कार्यालय और गोदाम का स्वप्रमाणित पट्टा/किराया समझैता/ यदि स्वामित्व है तो प्रमाण पत्र (बिहार सरकार की मुहर अनिवार्य)
  • चलन की स्कैन की गयी प्रति (कोषागार द्वारा जारी 1000 चालान)
  • OR/Digital Payment की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी 
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • और अन्य दस्तावेज 



जिला स्तरीय बिज लाइसेंस लेने हेतु महत्वूर्ण दस्तावेज

  • फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • कार्यालय और गोदाम का स्वप्रमाणित पट्टा/किराया समझैता/ यदि स्वामित्व है तो प्रमाण पत्र (बिहार सरकार की मुहर अनिवार्य)
  • चलन की स्कैन की गयी प्रति (कोषागार द्वारा जारी 1000 चालान)
  • OR/Digital Payment की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी 
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • और अन्य दस्तावेज 




Bihar Khad Beej Licence Online Apply कैसे करें?

बिहार में खाद एवं बिज लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे बताये गए इन प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप सभी खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ जाने के बाद आपको Online Services पर क्लीक करना हैं।
  • वहा आपको Applicant Registration का लिंक मिलेगा जिस पर क्लीक करना होगा।
  • उस पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • अगर आपके पास आधार लिंक फोन नंबर है तो आप पहले विकल्प पर क्लीक करें।
  • जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम डालना हैं।

  • अगर आपके पास आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर नही है तो दूसरा वाला विकल्प पर क्लीक करें।
  • जिसके बाद Authentication के लिए आपके सामने Fingerprint का विकल्प मिलेगा।खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, खाद एवं बिज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जिसके बाद Authentication पर क्लीक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
  • जिसके बाद आपको यूजर नेम और आईडी दिया जायेगा।
  • जिसके माध्यम से आपको Login करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • जिसे आपको ध्यान से भरना हैं।
  • अब इसके बाद बाद एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना हैं।
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट जरुर ले लेना चाहिए।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को फॉलो करके खाद-बिज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा Bihar Khad Beej Licence Online Apply 2022 के लिए कर पाएंगे।



Bihar Khad Beej Licence Online Apply करने के बाद क्या करना होगा?

जैसे ही आप खाद एवं बिज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेने तो उसके बाद लॉग इन करके फॉर्म को फिल करना हैं। इतना करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को 7 दिनों के अन्दर जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होता हैं। ध्यान दें एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट के साथ आपने जो भी डाक्यूमेंट्स यहाँ लगाया हुआ है उस सभी डाक्यूमेंट्स का छायाप्रति पर सेल्फ अटेस्टेड करके ले आकर जमा करना होगा। उसके बाद वेरिफिकेशन के बाद ही आपका लाइसेंस जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।



Bihar Khad Beej Licence Online Apply
Important Links



Online Apply Click Here
Application Status Click Here
Download User Manual Click Here
Payment Status Click Here
Bihar Dhan Adhiprapti Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top