डेबिट कार्ड के 2 फीचर जिन्हें 99% लोग नही जानते है | Debit Card 2 New Feature in Hindi
Debit Card जिसे आप ATM CARD भी बोलते है | Debit Card के दो फिचर ऐसे है, जिनके बारे मे साधारनतया लोग नही जानते | ऐसा इसलिए भी, क्यूंकि सरे नही कोई-कोई बैंक ही, किसी खास श्रेणी के डेबिट कार्डो पर ही ऐसी सुविधाए देते है:- Debit Card 2 New Feature in Hindi
1.रिवार्ड पॉइंट्स : हर रुपया 100/- के खर्च डेबिट कार्ड से करने पर, (क्रेडिट कार्ड की ही तरह) एक या दो रिवार्ड पॉइंट्स मिलते है, जिनके इकठे होने पर आप, सिनेमा टिकेट, काश वाउचर या किसी उपहार आदि के एयोज मे “रिडीम” कर सकते है| Debit Card 2 New Feature in Hindi2.एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल : हर तिमाही मे एक (या अधिक बार) बार आप किसी भी अंतराष्ट्रिय्र एयरपोर्ट पर मास्टरकार्ड या वीजा लाउंज मे जाकर वहा की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है | इसके लिए आपको या तो सुन्य रूपये का मौक Transation या मात्र दो रूपये का टोकन भुगतान करना पड़ता है | आहार बिना कार्ड के कोई साधारण यात्री वहा लाउंज इस्तेमाल करने जाये, तो उसे 750 रूपए से 1000 रुपये तक भी लग जाते है | यह एक अच्छी सुविधा है |
इसलिए, अपना खाता खुलवाने और डेबिट कार्ड लेते समय सम्बन्ध बैंक अधिकारी से अपने कार्ड पर मिलनेवाली ऐसी सारी सुविधाओं के बारे मे ठीक से पूछ कर जान लेना चाहिए | अक्सर, वे लोग अपने आप इन चीजो को नही बताते है या फिर आप अपने कार्ड का नाम डालकर ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से भी अपने कार्ड के बेनिफिट्स जान सकते है या फिर आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट है उस बैंक का अपना एक कस्टमर केयर नंबर होता है उस नंबर को अपने मोबाइल फ़ोन मे डालकर कस्टमर केयर से काल पर बात करके इसके बारे मे अच्छी जानकारी हासिल कर सकते है |
आशा करूँगा की मेरे द्वरा डेबिट कार्ड से सम्बंधित दिए हुआ जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो आप एक कॉमेंट्स जरुर कीजिये और आप किस बारे मे लेख पढना पसंद करते है वह भी जरुर बताइए और आपके दिमाग मे जो भी सवाल है उसे जरुर साझा कीजये | धन्यवाद :
Pingback: सरकारी नौकरी: BPSC CDPO के पदों पर कैसे होगी भर्ती | BPSC CDPO Exam Pattern 2021 - INDIA JOB RESULT
Pingback: Bihar & Maharashtra Postal Circle Gramin Dak Sevak (GDS) Cycle III Online Form 2021 - INDIA JOB RESULT