e-Shram Card 500 Rupees: ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे

e-Shram Card Benefits in Hindi, e Shram Card 500 Rupees
Spread the love

e-Shram Card 500 Rupees: ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे। दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश के ई-श्रम कार्ड धारक है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं। दोस्तों, ई-श्रम कार्ड धारको को e-Shram Card 500 Rupees के तहत दिसंबर, 2021 से लेकर मार्च, 2022 तक आपके बैंक अकाउंट में प्रतिमाह 500 रुपये की राशि आपके खाते में जमा की जाएगी। जो लोग पूछते है की e-Shram Card Benefits in Hindi क्या है इससे क्या होगा वैसे लोग इस लेख को पढने के बाद ई-श्रम कार्ड क्या होता है इसके बारे में जान जायेंगे। E-Shram Card Online Apply.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
महत्वपूर्ण जानकारी 
आपको यह बता दें की e shram card 500 rupees, यूपी के मुख्यमंत्री माननीय श्री. योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2.5 करोड़ मजदूरो व लगभग 60 लाख पंजीकृत मजदूरो को दिसंबर, 2021 से लेकर मार्च, 2022 महीने तक ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार e shram card 500 rupees उत्तर प्रदेश के अब तक 25691084 श्रमिको ने अपना पंजीकरण करवा लिया हैं और अब मार्च, 2022 तक उन्हें हर महीने e-Shram Card Benefits in Hindi के तहत 500 रुपये मिलते रहेंगे।





e-Shram Card Benifits in Hindi

Post Name: e shram card 500 rupees,ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे
Post Update: 26-12-2021 04:05 PM
Short Information: If you are also an e shram cardholder worker of Uttar Pradesh, then great news for you under e shram card 500 rupees in your bank account from December 2021 to March 2021. An amount of Rs 500 per month Get deposited all of you labor brothers & sisters can continue social and economics development and build your bright future.





e-Shram Card 500 Rupees: ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे

Card Name E-Shram Card
Who Issued the Card Government of India
Post Name e-Shram Card 500 Rupees
E-Shram Card Apply Mode
  • जन सेवा केंद्र की मदद से आवेदन किया जा सकता हैं।
  • ऑनलाइन जाकर आवेदन किया जा सकता हैं।
ई-श्रम कार्ड हेतु कौन आवेदन कर सकता हैं  15 से लेकर 59 वर्षीय देश के सभी असंगिठत छेत्र के श्रमिक इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे।
Official Website Click Here




e shram card 500 rupees

e shram card 500 rupees: दोस्तों, यूपी सरकार का ऐलान दिसंबर, 2021 से मार्च, 2022 तक ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे यह पैसा आपके सीधे बैंक खाते में जमा होगा।

e shram card 500 rupees – मुख्य बिंदु

भारत के सभी श्रमिको को यह बताना चाहते है की, भारत सरकार द्वारा देश के सभी श्रमिको के सामाजिक व आर्थिक श्रमिको के सामाजिक व आर्थिक मदद के लिए ई-श्रम कार्ड जारी किया गया है जिसका प्राथमिक व मुख्य लक्ष्य देश के सभी श्रमिको के भविष्य को सुरक्षित करना है और इसलिए भारत सरकार ने, यह लक्ष्य रखा है की ई-श्रम पोर्टल पर कुल 38 लाख श्रमिको का पंजीकरण किया जायेगा ताकि उनका विकास हो पाए


e shram card 500 rupees

ई-श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मार्च 2022 तक असंगिठत छेत्रों के लगभग 3 करोड़ से अधिक मजदूरो को 500 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे। अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है और आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आप भी इस e shram card 500 rupees का लाभ प्रत्येक माह प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आपने अभी तक e shram card नही बनवाया हुआ है, तो आपको इसका लाभ नही मिलेगा अगर यदि आप ई-श्रम कार्ड बनवा लेते है तो आपको इसका लाभ जरुर मिलेगा। खबरों के अनुसार अभी तक उत्तर प्रदेश में लगभग 25691084 श्रमिकों ने, अपना पंजीकरण करवा लिया है यानि ई-श्रम कार्ड बनवा लिया हैं। 



e Shram Card Apply Online कैसे करें?

e Shram Card Apply Online कैसे करें: दोस्तों, यदि आपने e Shram Card Apply Online अभी तक नही किया हुआ है, तो आप जल्द से जल्द e Shram Card Apply Online कर लीजिए अगर नही करते है आप e Shram Card Apply Online तो आपको यह 500 रुपये का लाभ नही मिल पायेगा।

e Shram Card Apply Online करने के लिए आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तो आप घर पर बैठे भी e Shram Card Apply Online कर पाएंगे और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नही है, तो आप e Shram Card Apply Online करने के लिए अपने किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e Shram Card Apply Online करवा सकते हैं, तथा जब भी आप e Shram Card Apply Online करवाने के लिए जाये तो यह निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स अपने साथ जरुर लेकर जाये – 

  1. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  2. मोबाइल नंबर (Active Mobile No)
  3. बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate)
  5. जाती प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  6. नॉमिनी आधार डिटेल्स (Nominee Aadhar Details)

उपरोक्त इन प्रक्रिया व दस्तावेज के साथ आपका ई-श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन हो जायेगा। जो की कुछ इस प्रकार से आप सभी ई-श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं।


e-Shram Card Benefits in Hindi – मुख्य जानकारी 

e-Shram Card Benefits in Hindi: अब हम, आपको विस्तार से आप सभी श्रमिक भाई-बहनों को e shram card 500 rupees के सम्बन्ध में जारी सभी नयी अपडेट की जानकरी हम आपको देने वाले है तथा इसके साथ e-Shram Card Benefits in Hindi के बारे में भी हम आपको बताने जा रहे हैं। e-Shram Card Benefits in Hindi जो की कुछ इस प्रकार से हैं-


  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी ई-श्रम कार्ड धारक असंगिठत छेत्र के श्रमिको को दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे जो की यह पैसा डायरेक्ट श्रमिक के बैंक खाते में जमा हो जायेगा।
  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2.5 करोड़ मजदूरो व लगभग 60 लाख पंजीकृत मजदूरो को दिसंबर 2021 से ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे 500 रुपये का लाभ उनको मिलता रहेगा।
  • उत्तर प्रदेश के अब तक 25691084 श्रमिको ने, अपना पंजीकरण करवा लिया है और अब मार्च 2022 तक उन्हें हर महीने 500 रुपयों की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  • पुरे भारतवर्ष में लगभग 12.20 करोड़ श्रमिको ने, अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया हैं।
  • उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में सबसे अधिक श्रमिको ने, अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया हुआ है और इसके बाद महराजगंज, गोरखपुर, बहराइच व गोंडा जिले भी पीछे नहीं रहे हैं।
  • उत्तर प्रदेश की कुल 51.57% महिलाओं ने अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया हुआ है ओत इस प्रकार इस मामले में महिलाओं और पुरुषों को पीछा करती नज़र आ रही हैं.
  • इसके अलावा और भी e-Shram Card Benefits in Hindi हैं।

इस प्रकार से हमने अपने इस लेख में ई-श्रम कार्ड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नयी अपडेट के बारे में हमने पूरी जानकारी आपको दे दिया हैं। ताकि आप सभी e shram card 500 rupees का लाभ प्राप्त कर पायें। 


e shram card 500 rupees प्रतिमाह

उत्तर प्रदेश सरकार ने सशनादेस जारी करते हुए यह भी बताया की सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 60 लाख मजदूरो को भी 500 रुपये प्रति माह की दर से 4 महीने तक उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे। जिस भी व्यक्ति के पास लेबर कार्ड या मजदुर या श्रमिक कार्ड उपलब्ध है, उनको भी e shram card 500 rupees का लाभ दिया जायेगा। 


e shram card नही होने पर Labur Card पर लाभ दिया जायेगा

अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड नही है तो भी आपको इसका लाभ दिया जायेगा यदि आपके पास लेबर कार्ड है तो आपको बता दे लेबर कार्ड और ई-श्रम कार्ड दोनों अलग-अलग चीजे हैं। अगर इन दोनों में से कोई एक कार्ड यानि ई-श्रम कार्ड या लेबर कार्ड है आपके पास तो e shram card 500 rupees का लाभ आपको दिया जायेगा। 


e Shram Card 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आपको E-Shram Card Online Apply करना है तो आपको निचे दिए गए यह निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद आप सभी E-Shram Card Online Apply कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको E-Shram Card Online Apply करने के लिए इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है https://eshram.gov.in/ इस लिंक को ओपन करें।
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने E-Shram Card का होम पेज ओपन होकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Register on E Shram का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब इस पेज पर आपको Self Registration का फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म को आपको सही से भरना है और
    ई-श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक 500 रुपये मिलेंगे, e shram card apply online
  • फिर इसके बाद सबमिट वाले विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको लोग-इन आईडी व पासवर्ड आपको मिल जायेगा।
  • इसके बाद इसी वेबसाइट पर आपको E Shram Card के लिए लोग-इन करना है और लोग-इन करने के बाद ई श्रम कार्ड का फॉर्म आपके सामने खुलकर जायेगा।
  • फॉर्म भरते समय आपको जो भी दस्तावेज मांगे जाते है उन सभी दस्तावेज को आपको स्कैन करके अपलोड करना हैं।
  • दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए यह निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी e shram card apply online कर सकते हैं, इस प्रक्रिया को आप फॉलो करके e shram card apply online कर पाएंगे।


What is the Required Eligibility Criteria For E-Shram Card Online Apply

हमारे सभी श्रमिको को इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी पड़ेगी यदि आप इन योग्यताओं की पूर्ति करते है तो आप सभी ई-श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए 
  • तथा अधिकतम 59 वर्ष के बिच होना चाहिए।
  • आवेदक श्रमिक, इनकम टैक्स ना भरता हो।
  • E-Shram Card Online Apply 2022 के तहत श्रमिक EPFO and ESIC का सदस्य नही होना चाहिए।
  • श्रमिक, संगठित छेत्र में कार्य न करता ही आदि।

उपरोक्त इन सभी योग्यताओं की पूर्ति करने वाले सभी श्रमिक इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


e shram card 500 rupees – Important Link

Direct Link of Self Registration Click Here
E shram card 500 rupees update link Click Here
Join Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top