Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole | सहज जन सेवा केंद्र ऑनलाइन कैसे खोले और महीने के 20 से 30 हजार कमाए

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole, सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले
Spread the love

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole, Sahaj Jan Seva Registration:- आप यदि सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले इसके बारे में यदि जानना चाहते है, तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें। आप ऐसे सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में जानते होंगे सेम उसी तरह से Sahaj Jan Seva Kendra है, यह भी पोर्टल CSC Common Service Centre की तरह हैं। सहज जन सेवा केंद्र से जुड़कर बहुत सारे ऐसे सुविधाए है जो आप अपने ग्राहक को प्रदान कर सकते हैं, और यहाँ से आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें यदि आप सीएससी सेंटर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको TEC का एग्जाम देना होता हैं। लेकिन अगर आप सहज वसुधा केंद्र लेते हैं तो बिलकुल फ्री ऑफ़ कास्ट हैं। Sahaj Mitr Registration करने के लिए कोई भी एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब घर बैठे Sahaj Mitr Registration आप ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि आप भी सहज जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। Sahaj Mitr Id & Password आईडी और पासवर्ड लेना चाहते हैं इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़ें इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी आपको दिया गया है।


Post Name: Sahaj Jan Seva Kendra kaise Khole । Sahaj Jan Seva Kendra Registration
Post Update: 12-12-2021 | 01:23 PM
Short Information: Now you can do Sahaj Mitr Registration online sitting at home. If you also want to open Sahaj Jan Seva Kendra. Sahaj Mitr Id & Password Want to take id and Password, you must read this post completely, complete information has been given to you in this article.





सहज जन सेवा केंद्र क्या हैं, इससे क्या होगा?

सहज जन सेवा केंद्र सीएससी के ही तरह चलाया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने दूकान पर अपने ग्राहक को कई सारे सुविधाए आप प्रदान कर सकते हैं। सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। सहज जन सेवा केंद्र खोलना काफी सरल है इसके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे पंजीकरण कर सकते हैं, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में बताया गया हैं।

सहज रिटेल का उदेश्य विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना है, भारतीय गांवो में वितीय और डिजिटल समावेशन लाना, जहा ग्रामीन छेत्र में ऑनलाइन सेवा का दायरा इतना आवश्यक कभी नहीं रहा। लेकिन अब ग्रामीन छेत्र में भी इन्टरनेट की सुविधा आ जाने से हर लोग किसी योजना से रूबरू हो जाते हैं।



सहज जन सेवा केंद्र के अन्दर मिलने वाले सुविधाए 

सहज जी2सी, वितीय समावेशन, वितीय सेवाएं, उपयोगिता बिल संग्रह सेवाएं, मोबाइल/डीटीएच टॉप-अप, ई-लर्निंग, फास्टैग आदि जैसे सेवाएं प्रदान करता हैं।

हमारी रणनीति फ्रेचाइंजी संक्रियाँ का उपयोग करने और उत्पादों को खीचने के लिए बाजार की गहराई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए है जो हम सेवा करते हैं। अब तक, सहज ने देश भर में 1,50,000 सहज जन सेवा केंद्र शुरू किये हैं। बीसी मॉडल ने ग्रामीण जनता के लिए फायदे की स्थिति में कदम रखा हैं, हम नए लांच किये गए AePs- 100 से अधिक बैंकों के साथ कभी भी कही भी बैंकिंग सेवा के प्रति आस्वनित हैं।



Sahaj Jan Seva Kendra में मिलने वाली सर्विस 

दोस्तों, Sahaj Jan Seva Kendra से मिलने वाले सर्विस के बारे में अब हमलोग जानने वाले हैं। आप यदि Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole खोलने से पहले आप एक बार इनके द्वारा मिलने वाले सर्विसेज के बारे में अच्छे से जान ले जो कि इस प्रकार हैं-

  • सहज, भारत जे छोटे गांवो और कस्बों जैसे पैन कार्ड और कई अन्य सेवाओं में नागरिक सेवाओं को सरकार प्रदान करने वाला एक निष्पादन और कर्यन्वयन भागिदार। सहज की मदद से आप इन सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।
  • सहज ने ग्रामीण उपभोक्ता परिध्स्य में सुधार लाने और सरकार को जी2सी सेवाओं की त्वरित डिलीवरी द्वारा नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सछम बनाने को वचन दिया हैं।
  • जमीनी स्तर पर निष्पादन में विशेषज्ञता के साथ, हम नागरिक और सरकार से नागरिक सेवाओं के लिए एक बैक-एंड बनाने में सछम हैं।
  •  Government to Consumer
  • Financial Inclusion
  • Financial Services
  • E-Learning
  • Utility Payments
  • FASTAG
  • Skill Development
  • Entertainment




Sahaj Jan Seva Kendra  खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज

सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको क्या डाक्यूमेंट्स की आश्यकता पड़ेगी उसे आपको जानना बेहद जरुरी हैं, अन्यथा Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole यह नहीं कर पाएंगे। Sahaj Jan Seva Kendra Kholne के लिए आपको यह निम्न दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जो की इस प्रकार से हैं-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. बैंक पासबुक
  5. कैंसिल चेक
  6. मोबाइल नंबर
  7. इमेल-आईडी
  8. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  9. आपके पत्ते यानि एड्रेस का Longitude Latitude

उपरोक्त ऊपर बताये गए यह निम्न दस्तावेज Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole इसके लिए लगने वाले हैं। अब आपको यह मालुम हो चूका हैं की सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगीं यह आब आपको मालूम हो चूका हैं।

अब मैं आपको बताने जा रहा हु सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले इसके लिए क्या योग्यता सीमा निर्धारित किया गाया हैं इसे अब हमलोग जान लेते हैं।



Sahaj Jan Seva Kendra  Kaise Khole
Eligibility Criteria

दोस्तों, सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले इसके लिए योग्यत क्या होनी चाहिए यह जानना हम सब को बेहद जरुरी हैं। आप यदि अपने छेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra खोलना चाहते हैं और अपने छेत्र के नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्रदान करना चाहते हैं तो आप सहज जनसेवा केंद्र खोलने के लिए यह योग्यता को पूरा करना पड़ेगा आपको।

Sahaj Mitr Registration करने के लिए निचे बताये गए यह निम्न योग्यता को आपको पूरा करना होगा तभी जाकर आप Sahaj Mitr Registration कर पाएंगे तथा Sahaj Mitr Jan Seva Kendra Kaise Khole खोल पाएंगे।


निवास स्थान (सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोलें)

Sahaj jan Seva Kendra Kaise Khole के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान निवास स्थान का आता हैं, यदि आप सहरी छेत्र से 5 किलोमीटर द्यर निवास करते हैं, तो आप उस छेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole खोल सकते हैं। आप जिस छेत्र के लिए सहज जनसेवा केंद्र खोलना चाहते हैं उस छेत्र का स्थानीय निवासी होना चाहिए। और साथ ही साथ आपके गाँव में अन्य किसी और व्यक्ति के पास सहज जनसेवा केंद्र का आईडी पासवर्ड नहीं होना चाहिए।

आयु सीमा क्या हैं (सहज मित्र कैसे बनें)

Sahaj Jan seva Kendra खोलने के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए तभी आप सहज मित्र बन पायेंगे।

शैक्षणिक योग्यता (Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole)

सहज जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य हैं, यदि आप 12वीं कक्षा उतीर्ण नहीं है तो आप सहज जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन नही कर सकते हैं।

सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या उपकरण लगेंगे?

दोस्तों, सहज वसुधा केंद्र खोलने के लिए आपको ऊपर बताये गए योग्यता को पूरा करना होगा तभी आप सहज वसुधा केंद्र खोल पाएंगे। साथ ही साथ सहज वसुधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास यह उपकरण का होना बेहद जरुरी हैं। उसके बाद ही आप सहज वसुधा केंद्र को अच्छे व बढ़िया तरीके से चला पाएंगे चलिए यह उपकरण कुछ इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं का अच्छी जानकारी होना चाहिए।
  • सहज वसुधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप और उसके साथ इन्टरनेट कनेक्शन के साथ ही साथ आपके पास प्रिंटर और वेब कैमरा तथा स्कैनर का होना अति-आवश्यक हैं।
  • सहज वसुधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक को कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी भी होना चाहिए।
  • सहज वसुधा केंद्र (Sahaj Vasudha Kendra) खोलने के लिए आपके पास एक दूकान का भी होना जरुरी हैं।





उपरोक्त ऊपर बताये गए यह निम्न योग्यता को आपको पूरा करना होगा उसके बाद आप सहज वसुधा केंद्र (Sahaj Vasudha Kendra) के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration कैसे करें?

Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration कैसे करें इसके लिए आपको निचे बताये गए यह निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। उसके बाद आप Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration कर पाएंगे।

  • Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration कैसे करे इसके लिए सबसे पहले आपको सहज मित्र पोर्टल Sahaj Mitr Registration के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं, जिसका लिंक मैंने निचे इम्पोर्टेन्ट लिंक वाले सेक्शन में दिया हुआ हैं।
  • सहज की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इधर राईट साइड में आपको Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने सहज मित्र रजिस्ट्रेशन Sahaj mitr Registration का फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे मांगे गए सभी जरुरी जानकारी आपको फिल करनी हैं।
    जैसे- नाम, पत्ता, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि।
    Sahaj Mitr Registration, सहज वसुधा केंद्र, Sahaj Jan seva Kendra Registration कैसे करें
  • अब आपसे यहाँ पर जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे गए है उसे यहाँ अपलोड करें। जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
  • उसके बाद फॉर्म फिल हो जाने के बाद इसे एक बारे मिला लें।
  • उसके बाद सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।




Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole
कैसे मिलता है अप्रूवल

सहज वसुधा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 3 दिन बाद सहज के तरफ से एक कॉल आता है और वेरिफिकेशन किया जाता हैं। उसके बाद आपका आईडी एक्टिवेट करके दे दिया जाता है जिसके बाद आप सहज सेवा केद्र से जुड़कर बहुत सारे सर्विसेस का लाभ आप अपने ग्राहक को दे सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप  बढ़िया कमाई भी कर सकते हैं। 

Sahaj Jan Seva Kendra Application Status कैसे चेक करें?

सहज मित्र रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप सभी सहज जन सेवा केंद्र एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं, और आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस काफी आसानी के साथ चेक कर सकते हैं। 




Sahaj Jan Seva Kendra
Important Link

Contact Number Click Here
Application Status Click Here
Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration  Click Here
Sahaj Portal Log-In  Click Here
Longitude Latitude Finder Click Here
Official Website Click Here

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top