Demat and Trading Account New Rules – बाजार नियामक सेबी (Sebi) ने डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) खोलने के नियमों मे बदलाव किया है| उसने शुक्रवार को इस बारे मे बताया | डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and Trading Account) खोलने के लिए निवेशक को नोमिनेशन (Nomination) को जानकारी देनी होगी | ये नियम 1 अक्टूबर से लागु हो जायेंगे | आइये नए नियमो के बारे मे अधिक जानते है | axis demat account, free demat account opening, upstox annual charges, सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नियम बदले
Demat and Trading Account New Rules
अगर कोई निवेशक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and Trading Account) खोलते वक़्त नॉमिनेशन नही करना चाहता है तो उसे इसके बारे मे बताना होगा | बाजार नियमाक ने नॉमिनेशन फॉर्म का फ़ॉर्मेट जारी कर दिया है| अगर आप नॉमिनेशन नही करना चाहते हैं तो आपको एक ‘डेक्लारेशन फॉर्म’ (Declaration Form) भरना होगा |
शेयर एक्सपर्ट नित्या बालासुब्रमण्यम के ये तिन शेयर आपको कर सकते हैं मालामाल
सेबी ने सभी मौजूदा डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and Trading Account) रखने वाले के लिए भी नॉमिनेशन की सुविधा दी है | उन्हें अगले साल 22 मार्च तक इस बारे मे बताना होगा | इस तारीख तक वे नॉमिनेशन फॉर्म भरकर नॉमिनी की जानकारी दे सकते है | अगर वे नॉमिनेशन नही करना चाहते हैं तो उन्हें डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा | ऐसे नही करने पर ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट (Trading & Demat Account) को फ्रीज़ कर दिया जायेगा |
शेयर न्यूज़ राकेश झुनझुनवाला ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने से किया इंकार, यह बताई वजह
सेबी ने नए नियम के तहत सभी ट्रेडिंग मेम्बर्स (Trading Members) और डिपौजिटरी पार्टिसिपेंट्स (Depository Participants) को इस साल 1 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग (Trading) और डीमैट अकाउंट (Demait Account) activate करने होंगे | वे नॉमिनेशन का फॉर्म मिल जाने पर ऐसा करेंगे | नॉमिनेशन और डिक्लेरेशन फॉर्म पर अकाउंटहोल्डर्स को वेट सिग्नेचर करने होंगे | इसके लिए गवाह की जरुरत नही होगी | अगर अकाउंटहोल्डर्स अंगूठे का निशान लगाता है तो फिर गहाव का हस्ताक्षर जरुरी होगा |
Demat and Trading Account (Notice)
नोट:- Demat and Trading Account मेरे द्वारा दी हुई जानकारी का आप एक बार अच्छे से मिलान जरुर कर ले अगर आप शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप खुद से इस चीज का पता लगाये की हमें कौन सा शेयर खरीदना चाहिए | मैंने जो आपको शेयर खरीदने के बारे मे जानकारी दिया हुआ है, इस चीज को आप इसका अधिक जानकारी हासिल कर ले | यह वेबसाइट किसी भी प्रकार का दोषी नही है, आप जो भी शेयर खरीदना बेचना चाहते है, उसे आप खुद से डिसाएड करे | Demat and Trading Account | Demat and Trading Account New Rules
-
- Join Us Telegram – Click Here
- Join Us Whatsapp Group – Click Here
Tags |
Demat and Trading Account New Rules axis demat account axis demat account सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नियम बदले |