Sim mera kaun use kar raha hai kaise pata kare hindi | कही आपके नाम की सिम का गलत यूज़ तो नही किया जा रहा, ऐसे करे पता

Sim mera kaun use kar raha hai kaise pata kare hindi | कही आपके नाम की सिम का गलत यूज़ तो नही किया जा रहा, ऐसे करे पता
Spread the love

गलत कामो को अंजाम देने के लिए बहुत से ऐसे लोग है जो भोले भाले लोगो को टारगेट करते है | ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके है , जिसमे गैरकानूनी काम करने के लिए लोग चोरी छिपे दुसरे ब्यक्ति के नाम से सिम निकलवा लेते है, और उस सिम के जरिये किसी को धमकी, ब्लैकमेल और अकाउंट से पैसे उड़ाना ऐसे कई सारे कामो को अंजाम देते है और जिसके नाम से सिम कार्ड निकला हुआ रहता है उस इंसान को कुछ भी पता नही होता है की उसके नाम पर कितना बड़ा फ्रोड किया जा रहा है | दोस्तों यदि आपको लगता है या फिर आपके दिमाग मे ऐसे कोई डाउट है की हाँ हमारे साथ कुछ ऐसा हो रहा तो आप इसे खुद से पता कर सकते है चेक कर सकते  है | sim card mera kaun use kar raha hai kaise pata kare hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
दूरसंचार विभाग ने शुरु किया पोर्टल

अब आप घर बैठे बहुत ही कम समय मे इस चीज का पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितना सिम कार्ड एक्टिव है | Department of Telecommunications (DOT) ने एक पोर्टल जारी किया है – tafcopl dgtelecom.gov.in जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकते है की कही आपके जानकारी के बिना कोई और आपके नाम पर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल तो नही कर रहा | Sim Card



आपके नाम पर कितना नंबर एक्टिव है मिनटों मे पता करे 

दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ए रॉबर्ट रवि ने कहा की दुसरे के डिटेल्स का इस्तेमाल करके मोबाइल Sim Card लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के कई मामले लगातर सामने आ रही है | जिसे देखते हुए डिपार्टमेंट ने इस टूल को लंच किया है | इस टूल की मदद से वे उन नम्बरों से छुटकारा पा सकते है जिनका वे इस्तेमाल नही कर रहे | उन्होंने आगे यह भी कहा की इस ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये लोगो को यह जानने मे मदद मिलेगी की उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर इस समय चल रहे है | इसके साथ ही वे इन नंबर्स को ब्लाक करने की भी रिक्वेस्ट डाल सकते है |

शुरुवात मे आंध्रप्रदेश और तेलंगना मे मिलेंगी यह सुबिधाये 

अधिकारियों का कहना है की एक व्यक्ति अपने नाम पर अधिक से अधिक 9 मोबाइल कनेक्शन इशु करवा सकता है | हलाकि अभी कई users ऐसे है जिनके नाम पर नौ से भी अधिक मोबाइल कनेक्शन चल रहे है | उन्होंने कहा की फ़िलहाल इस पोर्टल को आंध्रप्रदेश और तेलंगना राज्य के लाइसेंस प्राप्त सर्विस एरिया मे शुरू किया जायेगा | इस सर्विस को अन्य-अन्य शहरो मे धीरे-धीरे शुरू कर दिया जायेगा | sim Card mera kaun use kar raha hai kaise pata kare hindi


घर बैठे Block और Deactivate करा सकेंगे नंबर्स को 

यूजर्स इस पोर्टल की हेल्प से आशानी से अपने नाम पर चल रहे कनेक्शन के बारे मे पता लगा सकते है | इसके लिए उन्हें अपना कोई सा भी एक एक्टिव नंबर डालना होगा और फिर उसके बाद एक OTP मिलेगा | इसकी मदद से वो आशानी से अपने एक्टिव नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

डिपार्टमेंट सभी उपभोगताओं को SMS के जरिये इस बात की जानकारी देगा की उनके नाम पर इस समय कितने सिम कार्ड एक्टिव है | इसके बाद उपभोगता पोर्टल पर जाकर उन नंबर के बारे मे रिपोर्ट कर सकता है जिन्हें वो इस्तेमाल नही कर रहे है या फिर जिन्हें उस्न्की जरूरत नही है |

यूजर की रिक्वेस्ट पर टेलिकॉम कंपनी या तो उस नंबर को ब्लाक कर देगी या डीएक्टिवेट कर देगी | consumer को एक टिकेट आईडीई प्रोवाइड की जाएगी जिसकी मदद से वो इस चीज की स्थिति (TRACK) देख पाएंगे की उनकी रिक्वेस्ट पर अभी तक कितना काम किया गया है |

दोस्तों इस पोर्टल के आ जाने के बाद आप इस चीज का पता बहुत ही आसानी के साथ लगा सकते है | कही आपके नाम की सिम का गलत यूज़ तो नही किया जा रहा, ऐसे करे पता इस चीज की जानकारी आप पता कर पायंगे | आपको यह लेख पढ़कर कैसा लगा कॉमेंट्स करके जरुर बताइए | आपके नाम की सिम का गलत यूज़ होने से बचा सकते है | धन्यवाद :







Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top