Indane Gas Booking Online Apply | इंडियन गैस सिलेंडर बुक कैसे करें

Indane gas booking online apply kaise kare
Spread the love

Indane Gas Booking Online Apply । इंडियन गैस बुकिंग ऑनलाइन | Indian Gas Booking Online Number । इंडियन गैस सिलेंडर बुक कैसे करें । www.cx.indianoil.in । www.iocl.com । Indane Gas Online Book Kaise Kare. Indane Gas Cylinder Book.
नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें इसे सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। आपको बता दें इंडियन गैस सिलेंडर बुक करने के काफी सारे तरीके है जिसे आप फॉलो करके अपने Indane Gas Cylinder Book कर सकते है घर पर रहकर भी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की इंडियन गैस बुकिंग करने के जो भी तरीके है उन सभी के बारे में इसके साथ मैं आपको Indane Gas Online Book Kaise Kare इसके बारे में भी बताऊंगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indane Gas Online Book Kaise Kare

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से इंडियन गैस बुक कैसे करें इसके जितने भी तरीके है उन्हें हम सभी विस्तार से जानेगे। आप सभी जानते है की Indane Gas Booking Online Apply करने के साथ आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपने गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं।


  • काल कर के:- भी इंडियन गैस की बुकिंग कराई जा सकती है आप जिस भी स्टेट से है उसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया जाता है जिस पर कॉल करके आप घर बैठे इंडियन गैस सिलेंडर बुक कैसे करें इसे पूरा कर सकते हैं।
  • एसएमएस भेजकर:- जी हाँ, एसएमएस भेजकर भी इंडियन गैस की बुकिंग कराई जा सकती हैं इसके बारे में हमने निचे डिटेल्स में बताया हुआ हैं।
  • Mobile App:- के द्वारा भी गैस सिलेंडर को बुक किया जा सकता हैं।
  • Indane Gas Booking Online:- इंडियन गैस बुक ऑनलाइन भी किया जा सकता हैं इसके लिए आपको Indane Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने निचे विस्तार से बताया हुआ हैं।

उपरोक्त इतने माध्यम से Indane Gas Book Kaise Kare इसे पूरा किया जा सकता हैं अब हम सभी इन सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से जानते हैं।



Procedure to book Indane Gas Cylinder Through SMS

SMS भेजकर भी इंडियन गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता हैं, यह सुविधा 24 घंटे अवेलेबल हैं। इसके लिए पुरे भारत में एक यूनिक नंबर जारी किया गया हैं जिसकी मदद से इंडियन गैस बुक कैसे करें इसे पूरा कर सकते हैं। यदि आप SMS भेजकर Indain Gas Book करना चाहते है तो निचे बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा उसके बाद आप सभी Indane Gas Book SMS के माध्यम से कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Messaging Apps को ओपन करना हैं।
  2. इसके बाद आपको यह नंबर 7718 955 555 पर एसएमएस करना हैं।

  3. इसके बाद आपको 16 Digit Consumer ID Space UID Last 4 Digit of Pan or 16 Digit Consumer ID Space SV Last 4 Digit of Subscription Voucher डालना हैं।
  4. इसके बाद आपको SMS Registered Mobile Number से भेज देना हैं।
  5. उसके बाद Delivery of Message One Confirmation Message आ जाएगा।
  6. अब आपका अमाउंट भी दिखा देगा की आपको कितना पेमेंट करना हैं।
  7. अब आपका बुकिंग कांफोर्म हो चूका हैं।
  8. समय पर जाकर अपने गैस को ले सकते हैं।



Refill booking through SMS

7718955555 one common number for Indane LPG refill booking across the country Book your LPG refill cylinder at YOUR convenience on SMS 24×7



How to register personal mobile number by SMS ?

If you are using the SMS facility for the first time, then SMS to 7718955555
a) (16 Digit ConsumerID)(space)UID(Last 4 Digit of Aadhaar)
OR
b) (16 Digit ConsumerID)(space)SV(Last 4 Digit of Subscription voucher)
Once a customer registers his / her mobile number, subsequent refill bookings can be made by sending an SMS (REFILL) to 7718955555.




Indane Gas Book Kaise Kare (Call)

  1. इंडियन गैस बुकिंग नंबर 7718 955 5554 for refill booking.
  2. This number is available 24×7.
  3. After dialing 3 language option are given.
  4. An applicant needs to select 1 for English 2 for Hindi and 3 for the local language.
  5. After choosing language it will ask whether to book cylinder, check status of cylinder or some other option.
  6. Click on the first option for refill booking.
  7. An automated voice will tell your connection number.
  8. This will ask for Confirmation.
  9. One’s booking is confirmed, Booking ID will be sent through on SMS.
  10. Use this order ID at the time of cylinder.

यह प्रक्रिया उन लोगो के लिए है जो अपने मोबाइल से कॉल करके इंडियन गैस बुक कैसे करें इसे करना चाहते है अब हमलोग Indane Gas Online Book Kaise Kare इसके बारे में जान लेते हैं।



Indane Gas Booking Online Apply कैसे करें?

Indane Gas Booking Online Apply कैसे करें इसके लिए आपको निचे बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा उसके बाद आप Indane Gas Booking Online Apply कर सकते हैं।

  • Indane Gas Booking Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इस डायरेक्ट लिंक https://cx.indianoil.in/ को ओपन करना हैं।

    Indane gas booking online apply kaise kare
  • इसके बाद आपको निचे Place Order Online के निचे काफी सारे आप्शन मिल जायेंगे।
  • इनमे से आपको पहले नंबर पर Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।

    इंडियन गैस सिलेंडर बुक कैसे करें
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपने Registered Mobile No/Email या Username डालकर Continue वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं।


  • यदि आप पहली बार यहाँ आये है तो निचे आपको Register Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।

    इंडियन गैस बुक कैसे करें
  • इसके बाद रजिस्टर फॉर्म खुलकर आ जायेगा यहाँ आप से पूछी गयी सभी जानकरी भरनी हैं।
  • उसके बाद Proceed विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
  • इतना करने के बाद आपको अपनी पासवर्ड बना लेना हैं।

  • इसके बाद आपको इसमें लॉग इन हो जाना हैं।
  • इतना करने के बाद आप Indane Gas Booking Online Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।

  • इसके बाद आप Consumer id डालकर सबमिट कर देंगे।
  • इसके बाद आपका Indane Gas Booking Online Apply हो जायेगा।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर के घर बैठे Indane Gas Booking Online Apply कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने जान लिया हैं।



Procedure To Book Cylinder Through Mobile App

मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इंडियन गैस सिलेंडर बुक कैसे करें इसके बारे में जान लेते हैं। यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन से इंडियन गैस बुक कैसे करें इसे जानना चाहते है तो निचे बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Google Play Store को ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में INDANE Gas Cylinder App को सर्च करें।
  • इसके बाद जो पहले नंबर पर एप्लीकेशन आएगा उसे Install कर लें।

  • इंस्टाल करने के बाद आपको registered username, email id or password को डालकर इसमें लॉग इन हो जाना हैं।
  • उसके बाद आपको Online Booking के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
  • इसके बाद आपको Proceed for Next पर क्लीक करना हैं।
  • इतना करने के बाद अपनी Consumer ID डालकर कांफोर्म करे।
  • इसके बाद आपका इंडियन गैस बुकिंग पूरा हो जायेगा।




इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

Applicant can use online mode for the payment of cylinder. This will make transaction online and clear. It will help to avail some of the option that may reduce price of cylinder. Procedure to pay online amount of Indane gas cylinder is given below.

  • Click on the payment mode.
  • After booking of cylinder procedure to book cylinder refill is discussed above.
  • Click on the option of make payment.
  • Enter card details for net banking details.
  • Go for pay now and OTP is come by bank on the register mobile number.
  • conform the payment.
  • Do not go back refresh the page at the time of payment.
  • After payment is complete amount is paid for the cylinder.
  • Download it for further reference.




Some Useful Important Links



Indane Gas Booking Online Click Here
Indane Gas Online Apply Click Here
Indane Gas Registration Click Here
Indane Gas Login Page Click Here
Ujjwala 2.0 Online Apply Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here


Read Also



निष्कर्ष (इंडियन गैस ऑनलाइन बुक कैसे करें)

हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Indane Gas Online Book Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दे दिया है इसके साथ और भी जो तरीके है जिसे फॉलो करके Indane Gas Cylinder को बुक किया जा सकता हैं उन सभी प्रक्रियाओं को हमने इस पोस्ट के माध्यम से बता दिया हैं।

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करे तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे अप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद:




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top