Pan Card me Correction Kaise Kare – पैन कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता ऑनलाइन सुधारें

पैन कार्ड में सुधार कैसे करें
Spread the love

Pan Card Correction/Update 2022 – पैन कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता ऑनलाइन सुधारें, NSDL, UTI se Pan Card me Correction Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम सभी जानने वाले है की पैन कार्ड में सुधार कैसे करें करते है इसके बारे में क्यूंकि आज कल सभी लोगो के पास पैन कार्ड है, और उनमे किसी भी प्रकार का गलती हो जाने पर आप उसे सुधार करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को आप सभी अंत तक अवश्य पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज कल आप में से अधिकतर लोगो के पास पैन कार्ड होगा और काफी बार यह देखा गया है की उसमे कई गलती रह जाती है या किसी और डाक्यूमेंट्स के हिसाब से स्पेल्लिंग ठीक कराना होता हैं, इसके अलावा फोटो व सिग्नेचर भी समय पर सुधार करने की जरुरत होता है, आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हु की आप सभी अपने Pan Card Correction/Update 2022 (Pan Card Correction Online Kaise Kare) इसके बारे में मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हु

NSDL (National Securities Depository Limited) और UTI से लोग अब घर बैठे ऑनलाइन बहुत ही आसानी के साथ अपने पैन कार्ड में सुधार कैसे करें (Pan Card Correction) इसे कर सकते हैंइसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नही हैं, आप सभी घर बैठे Pan Card Correction कर सकते हैं। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगा उसके बाद आपका पैन कार्ड प्रिंट होकर NSDL या UTI के द्वारा आपके दिए गए पत्ते पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जायेगा तथा आपके ईमेल पर भी इसका एक कॉपी भेज दिया जाता हैं।



Aadhaar eKYC के जरिये करें Pan Card Correction Online

दोस्तों, अगर आपने आधार कार्ड में सब कुछ सही है तो आप आधार कार्ड के अनुसार अपने पैन कार्ड में सुधार कैसे करें (Pan Card me Correction) इसे कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए। जिससे की जब आप UIDAI के ओर से Aadhaar Authentication के लिए OTP आये तो वो आप दे सकें। ध्यान रखे जिस समय आप Pan Card me Correction कर रहे है उस समय मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।



पैन कार्ड में सुधार कैसे करें इसके लिए जरुरी दस्तावेज
(Pan Card Correction Documents Required)

जब भी आप अपने पैन कार्ड में सुधार कैसे करें इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे तो आपके पास उस समय कुछ डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए जिससे की आप अपने पैन कार्ड में सुधार कैसे करें यह कर पाएंगे। आपको बता दें Pan Card Correction करते समय आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड और पुराने पैन कार्ड (अगर आपके पास पुराने पैन कार्ड नही भी हैं तो आप अपने पैन कार्ड में सुधार करवा सकते हैं) इन सभी को स्कैन कर अपने पास रखना हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो का आकर 3.5×2.5 CMs में 200 DPI का होना चाहिए और इसका अधिकतम साइज 50KB से जायदा नही होना चाहिए और यह JPG फॉर्मेट में होने चाहिए।
  • Pan Card Correction/Update करते समय हस्ताक्षर का आकर 2×4.5 CMs में 200 DPI का होना चाहिए और इसका भी साइज 50kb से अधिक नही होना चाहिए और यह JPG फॉर्मेट में होने चाहिए।
  • आधार कार्ड और पुराने पैन कार्ड का साइज का आकर 300-300kb से जायदा का नही होना चाहिए और यह PDF प्रारूप में होना चाहिए।




पैन कार्ड में सुधार कैसे करें?

पैन कार्ड में सुधार कैसे करें इसके लिए दो वेबसाइट है जहा से आप अपने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तथा उसमे सुधार के लिए आवेदन करते है, इनमे से NSDL और UTI इन दोनों पोर्टल की मदद से Pan Card Me Correction Kaise Kare इसे किया जा सकता हैं। अगर बात किया जाये इनमे से बेस्ट कौन है तो आपको बता दें यह दोनों NDSL और UTI बेस्ट है आप इनमे से किसी एक पोर्टल का चयन करके अपने Pan Card Me Correction kaise kare इसे कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में दोनों तरीको को बताएँगे की आप सभी UTI se Pan Card me Correction Kaise Kare, NDSL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इन दोनों तरीको को हम सभी जानेंगे।

सबसे पहले हम सभी NSDL Se Pan Card Me Correction kaise Kare इसे जान लेते है और इसके बाद UTI Se Pan Card Me Correction Kaise kare इसे जानेंगे।



NDSL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare

अब हम सभी विस्तार से जानते है की पैन कार्ड में सुधार कैसे करें वह भी NDSL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसके बारे में जानते है इसके बाद UTI Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे।

  • NSDL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस लिंक को ओपन करना हैं।
  • इसे ओपन करने के बाद आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे।nsdl se pan card me correction kaise kare
  • यहाँ आपसे Application Type* में आपको Changes or Correction in Existing Pan Data/Reprint of Pan Card (No Charges in Existing Pan Data) वाला विकल्प का चयन करना हैं।
  • उसके बाद Category* में अगर किसी व्यक्ति का है तो Individual को सेलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और पुराना पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Submit वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं।Pan Card Me Correction kaise kare
  • इसके बाद टोकन नंबर आपको मिल जायेगा जिसको संभाल कर कही लिख लीजिये। फॉर्म भरने में अगर किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो इसी टोकन नंबर से आप दुबारा लॉग इन कर पाएंगे, जिससे सभी फिर से पूरा प्रोसेस नही करना होगा या पेमेंट काटने के बाद कुछ परेशानी आता है तो फीर से दुबारा पेमेंट करने की जरुरत नही होंगी।
  • यहाँ Continue with pan application form का विकल्प दिखाई देगा जिस अपर आपको क्लीक करना हैं।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको सभी जानकारी दर्ज करना हैं।




पैन कार्ड फॉर्म खुलने के बाद आपको तिन आप्शन दिया जाता हैं:

  1. Submit digitally through e-kyc & e-sign (paperless):- इस आप्शन से सभी डाटा आपके आधार कार्ड से आटोमैटिक फोटो और एड्रेस आपने आधार कार्ड से ले लेगा, आपको अपलोड करने की आवश्यकता नही हैं, सिग्नेचर की जगह वाइट पति लगा रहेगा। इस प्रोसेस से आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स कही भी भेजने की जरुरत नही हैं।
  2. Submit Scanned Images Through e-sign:- इस आप्शन में आपको फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करना होता है और इसमें भी आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स कही भेजने की आवश्यकता नही हैं।
  3. Forward application documents physically:- इस आप्शन का चयन करने के बाद आपको सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को प्रिंट कर फोटो लगाना होगा और सिग्नेचर भी करना होगा उसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एड्रेस पर भेजा होता हैं।

“यह है एड्रेस”

INCOME TAX PAN SERVICES UNIT (Managed by NSDL e-Governance Infrastructure limited), 5th floor mantri sterling, plot no. 341, survey no. 997/8, model colony, नियर deep bungalow chowk, pune-411 016




nsdl pan card correctionइसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जानकारी आपको भरना होगा। एक बात आपको यहाँ पर ध्यान देना है जिस भी जानकारी को आप अपडेट या सुधार करना चाहते है उस आप्शन के सामने आप जरुर चेक बॉक्स पर टिक के निसान लगाये। सभी जानकारी अपने आधार कार्ड के हिसाब से लिखे। अगर आप आधार से अलग नाम, जन्म तिथि आदि देते है तो आपका आवेदन फॉर्म पूरा नही हो पायेगा। इसलिए अपने आधार कार्ड के अनुसार जानकारी यहाँ दर्ज करें।

अगले पेज में आपको अपना पता यानि एड्रेस को भरना है इसके अलावा आपको अपना फोटो व सिग्नेचर अपलोड करना होगा जिसके बाद आपको Next के विकल्प पर क्लीक करना है इसके बाद पेमेंट करना हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म फी जमा करने के बाद आपको आधार को प्रमाणित करना होगा जिसके बाद NSDL को भी आधार प्रमाणित करना होगा।online pan application

अंत में, आपको सभी फॉर्म भरा हुआ मिलेगा जो भी फॉर्म दिया जायेगा उसमे पासवर्ड लगा हुआ होगा जो आपके जन्म दिन होता है वही पासवर्ड होता है जिसका फोर्मेट कुछ इस प्रकार DDMMYYYY से होता हैं।

उपरोक्त पैन कार्ड में सुधार कैसे करें अब आपका फॉर्म कुछ इस प्रकार से भरने के बाद सबमिट हो चूका हैं। NSDL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसके ऊपर हमने अपने YouTube Channel पर एक विडियो भी बना रखा है जिसे आप देखकर NSDL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसे कर पाएंगे।



UTI se Pan Card me Correction Kaise Kare

UTI se Pan Card me Correction Kaise Kare चलिए अब इसे भी जान लेते हैं। UTI Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसके लिए आपको निचे बताये गएuti se pan card me correction kaise kare इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी घर बैठे UTI Se Pan Card Me Correction Kaise kare इसे कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको UTI की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं। 
  • या फिर आप इस डायरेक्ट लिंक https://www.pan.utiitsl.com/PAN/csf.html को ओपन कर सकते है
  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा
  • यहाँ आपको सबसे पहले वाले विकल्प Apply for Change/Correction in Pan Card Details वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं
  • क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर दो आप्शन दिखाई देगा जिसमे से पहला Physical होगा और दूसरा Digital (Paperless) आपको यहाँ पर Digital वाला आप्शन सेलेक्ट करने पर आपको कही भी डाक्यूमेंट्स भेजने की आवश्यकता नही होगी
  • इसके बाद अपना Permanent Account Number (PAN) पैन कार्ड नंबर दर्ज करना हैं
  • उसके बाद आपको यहाँ पर दो आप्शन दिखाई देगा जिसमे पहला आप्शन है, की यदि आप अपने पैन कार्ड में सुधार करने के बाद आपका पैन कार्ड घर पर मिल जायेगा तथा ईमेल पर भी और दूसरा आप्शन है इससे सिर्फ आपको ईमेल पर ही पैन कार्ड की कॉपी मिलेगी
  • इसका चयन करने के बाद आपको Submit वाले विकल्प पर क्लीक कर देना हैं
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा यहाँ आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
  • अब आपको जिस भी चीज का सुधार करवाना है उसके सामने बॉक्स पर टिक करना होगा
  • इतना करने के बाद आपको सबमिट विकल्प पर क्लीक कर देना हैं
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा
  • उसके बाद आपका UTI Se Pan Card Me Correction Kaise Kare यह काम पूरा हो जायेगा

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो करके आप सभी घर बैठे UTI Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इसे कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में NSDL व UTI दोनो तरीके से पैन कार्ड में सुधार कैसे करें इसके बारे में आपको बता दिया हैं। अब इन सभी का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया हैं। UTI Se Pan Card Me Correction Kaise kare, NSDL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare इन दोनों में से किसी भी एक को आपने फॉलो करके पैन कार्ड में सुधार कैसे करें इसके लिए आवेदन किया हुआ है तो आप अपने आवेदन की स्तिथि भी देख सकते हैं।



Important Links
(Pan Card Correction/Update)



NSDL Important Links

NSDL Pan Card Correction Click Here
NSDL New Pan Card Apply Click Here
NSDL Pan Card Status Check Click Here
NSDL Pan Card Download Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Video Link Click Here
Official Website Click Here


UTI Important Links

UTI Pan Card Correction Click Here
UTI New Pan Card Apply Click Here
UTI Pan Card Status Check Click Here
UTI Pan Card Download Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Video Link Click Here
Official Website Click Here


Read Also



निष्कर्ष

दोस्तों, हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपने पाठको को बताया है की पैन कार्ड में सुधार कैसे करें इसके बारे में तथा पैन कार्ड में सुधार करने के लिए दो पोर्टल है जिससे आप पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं। NSDL Se Pan Card Me Correction Kaise Kare, UTI Se Pan Card Me Correction Kaise kare, Pan Card Correction/Update 2022 इन सभी के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में जानकारी प्रदान किया हैं।

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमें कोमेट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद:




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top