Instagram Story Download Kaise Karen | Instagram Story Download कैसे करें {सबसे अच्छा तरीका}

instagram story download kaise karen, इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१, Instagram story music ke sath kaise download karen, Story Video Download Kaise Kare
Spread the love

Instagram Story Download Kaise Karen, Instagram Story Video Kaise Download Kare 2022: नमस्कार दोस्तों, आपलोगों में से लगभग अधिकतर लोग इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, और ऐसे में हमें अगर किसी ने कोई Instagram Story डाला और वह पसंद आ जाये तो उसे हमलोग डाउनलोड करने के लिए उत्शुक हो जाते हैं और इन्टरनेट पर इसके बारे में सर्च करना शुरू कर देते हैं, लेकिन दोस्तों अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नही है मैं आप सभी के लिए सबसे बढ़िया तरीका इस आर्टिकल के जरिये लाया हु जिसे आप फॉलो करके Instagram story music ke sath kaise download karen इस चीज को पूरा कर पाएंगे। इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१ | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को Instagram Story Download कैसे करें, इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१ इसके बारे में सभी जानकारी देने वाला हु बिलकुल प्रूफ के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस पोस्ट के जरिये हम आपको दो ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके मदद से आप मात्र एक क्लीक में Instagram Story Download कैसे करें कर सकते हैं। वैसे आपको इन्टरनेट की दुनिया में आपको ढेरों सारे आप्शन मिल जायेंगे लेकिन जो हम आपको तरीका बताने वाले है इसे फॉलो करके आप यदि Instagram Story Music ke Sath Kaise Download Karen यह भी कर पाएंगे और यह तरीका काफी जायदा आपको पसंद भी आएगा।



Instagram story music ke sath kaise download karen

Instagram Story Download कैसे करें इसके लिए जो हम आपको तरीका बताने वाले है वह बिलकुल फ्री हैं। यानी इस प्रकार से आप Free में ही Instagram Story को Download कर सकते हैं। इससे पहले अगर आपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी बनाते समय उस स्टोरी में अगर आपने कोई भी गाना लगाया था और जब उस स्टोरी को आप डाउनलोड किये तो उसमे कोई भी आवाज (Music) नही आती थी।

लेकिन आज आपका यह समस्या पूरी तरह से दूर होने वाला हैं यहाँ हमने आपको Instagram story music ke sath kaise download karen इसके बारे में बताया हुआ हैं। अगर आप सभी भी Instagram User है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

यहाँ से आप प्रोफाइल से कोई भी स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए बिलकुल फ्री है इसके साथ आप यहाँ से स्टेटस म्यूजिक आदि सभी कुछ डाउनलोड कर सकते हैं।



Instagram Story Download Kaise Karen?

पहले जब Instagram इतना पोपुलर नही हुआ था तो लोग सबसे जायदा Facebook पर अपना टाइम स्पेंड करते थे। लेकिन अब जायदातर लोग Instagram App का इस्तेमाल कर रहे है। इन्स्टाग्राम को इस्तेमाल करने का मुख्य कारन है की इसमें आपको अब Instagram Reels का आप्शन ऐड कर दिया गया हैं जो की पहले नही था। कुल मिलाकर बोला जाये तो अब इन्स्ताग्राम पर वह सभी चीजे मिल सकती है जो आपको पहले यहाँ पर नही मिलता था।

Instagram App अब मनोरंजन का काफी अच्छा जरिया बन चूका हैं। लेकिन हम इस पोस्ट में बात कर रहे है की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१ के बारे में यानी Instagram Story Download Kaise Karen इसके बारे तो जैसा की आर्टिकल के शुरू में ही हमने आपको बोला था की हम आपको यहाँ दो से तिन तरीके बताने वाले है जो बिलकुल आपके लिए यूनिक होंगे।

इनमें से एक तरीका है की मोबाइल से Instagram Story Download कैसे करें इसके बारे में तथा दूसरा तरीका है की यदि आप अपने Computer या Laptop से यदि Instagram Story को Save करना चाहते है तो हम आपको यहाँ पर दोनों तरीका आपको बताने वाले हैं।



Instagram Story Download Kaise Karen [Problem Fixed]

अगर आप अपने Insta Accounts पे कोई Story अपलोड करते है और उसमें Music को सामिल करते है फिर अगर Application के अन्दर से ही उस को Download करते है तो इस स्थिति में जब वह Instagram Story Video Download हो जाएगी तो उसमे Music की कोई भी आवाज नही आती हैं।

हमनें आपको यहाँ पर भी बताया हुआ है की Instagram story music ke sath kaise download karen, How to download instagram story with music पूरा प्रोसेस जानने के लिए निचे जो प्रक्रिया बताया गया हैं उन्हें ध्यान से पढ़ें।



Story Saver App For Instagram

ऐसे तो Internet पर और भी Instagram Story Download Karne Wala Apps मौजूद है मगर यहाँ मैंने आपको जो Application के बारे में बताया हुआ है यह अप्प मुझे सबसे अच्छा लगता है इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर करीब एक करोड़ से भी अधिक लोगो ने Download किया हैं और इस Application को 4.6 की Rating भी दी गयी हैं जो की एक बहुत ही बढ़िया Rating मानी जाती हैं।

अगर आप Instagram Story Downloader का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके कुछ चीजो के बारे में जान लेना चाहिए। जब डाउनलोड करने के लिए किसी भी ऐप का इस्तेमाल करते है तो वहाँ पर आपसे वह Account Login ID मांगते है तो वहाँ पर आपको अपनी Original Account को Login नहीं करना हैं अगर आप रियल अकाउंट का इस्तेमाल करते है तो सायद आपका अकाउंट बैन भी हो सकता हैं।

इससे यह नुकसान हो सकता है यदि आप अपना Original Account से इसमें लॉग इन करते है तो हो सकता है की आपके अकाउंट के साथ कुछ गड़बड़ भी हो सकें क्यूंकि आप अपना Instagram Account एक थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर कर रहें है तो इन चीजों के लिए आप हमेशा एक दूसरा अकाउंट बनाकर रखिये और ऐसे कार्य के लिए उसी अकाउंट (Account) का इस्तेमाल कीजिये।

चलिए अब जानते है Story Saver App For Instagram एप्लीकेशन से स्टोरी कैसे डाउनलोड किया जाता हैं इसके बारे में विस्तार से और इसके बाद कंप्यूटर से Instagram Story Download Kaise Karen इसके बारे में भी जानेंगे।



Instagram Story Download Kaise Karen
[Step by Step]

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करें और वह पर Story Saver For Instagram लिखकर Search करें।instagram story download kaise karen
  • इसके बाद जो सबसे पहले वाले Application दिखें उसे Download कर लीजिये।
  • Story Saver For Instagram App Download हो जाने के बाद इसे Install करें।
  • यह Story Saver For Instagram App मात्र 12 MB का ही Application है जिसे डाउनलोड होने में कम समय लगेगा।

  • अब इसके बाद जन आप Story Saver For Instagram App को ओपन करेंगे तो यहाँ आपको इस एप्लीकेशन में Media Files की Permission Allow करनी होगी।
  • फिर इसके बाद आपको जिस भी अकाउंट की Download करनी है उस Story की आप Link को Copy कर लीजिये।
  • यदि आप पहले से ही लिंक कॉपी कैसे करते है इसके बारे में जानते है तो ठीक है अगर नही तो इसके लिए निचे बताये गए प्राक्रिया को फॉलो करें।
    • जिस Instagram Story को Download करना चाहते है उस स्टोरी को ओपन करें।
    • इसके बाद आपको सबसे ऊपर एक Menu का Icon दिखेगा उस पर क्लीक कर दीजिये।
    • फिर इसके बाद निचे की तरफ से एक और Settings ऊपर की तरफ आएगा वही आपको Copy Link का विकल्प मिलेगा।
    • उस Copy Link लिखे हुए पर क्लीक करके आप Link को Copy कर सकते हैं।
  • जब आप Link को Copy कर लेंगे तो इसके बाद आपको Story Saver For Instagram App को दोबारा से चालू करें।


  • अब यहाँ पर आपको एक Search Box दिखाई देगा वहाँ पर आपको Link को Paste कर देना हैं।
  • फिर आप Paste Link वाले बटन पर क्लीक करके लिंक को पेस्ट कर सकते हैं फिर इसके बाद
  • अब आपको Download वाले विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपका Instagram Story Download कैसे करें यह प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।
  • अब आपका Instagram Story Download हो चूका है उसे आप देख सकते हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी मोबाइल फोन की मदद से Instagram Story Downlaod Kaise Kare इसे पूरा कर सकते हैं लेकिन अब हम सभी यह जानते है की Computer se Instagram Story Download Kaise Kare इसके बारे में। इसके लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करें।



इन्हें भी पढ़ें




Computer Se Instagram Story Download Kaise Kare?

अगर आप PC से Instagram Story Download करना चाहते है तो आपको बता दें यह तरीका आप अपने मोबाइल फोन के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरुरत नही है जो की हमें यह तरीका सबसे लोकप्रिय लगता हैं। यहाँ आपको हम एक वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जहा से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१ किया जा सकता हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी एक Web Browser को Open करना हैं।
  • इसके बाद Storysaver.net वेबसाइट को ओपन करना हैं।Computer Se Instagram Story Download Kaise Karen
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • आपको यहाँ पर एक Search Box दिखाई देगा।


  • उस Search Box में आप जिस भी Account की Story को Download करना चाहते है।
  • उसका Username लिखकर या उसकी Story Link को इस Search Box में डाल दीजिये। (Ex:- @mr_pintusharma)Instagram story music ke sath kaise download karen
  • फिर इसके बाद निचे दिए गए Download वाले बटन पर क्लीक कर दीजिये।
  • इसके बाद Captcha Check करने के लिए आएगा उस पर सही के निशान पर टिक लगा दीजिये।

  • अब उस Account पर जितनी भी Stories होंगी वह सभी आपको दिखाई देगा।इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१
  • उसके बाद आप Save As Photo या Save As Video वाले विकल्प पर क्लीक कर उस STORY को Download कर सकते हैं।
  • जब आप उस विकल्प पर क्लीक करेंगे तो वह विडियो एक नये टैब में खुल जाएगी।
  • फिर इसके बाद आपको थ्री लाइन वाले बटन पर क्लीक करना होगा और Download Video पर क्लीक करके आप Story को Download कर सकते हैं।

उपरोक्त इन प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने PC से और Mobile Phone से भी Instagram Story Download कर सकते हैं। यह काफी अच्छा भी है क्यूंकि आप यदि वेबसाइट से Instagram Video Download Kaise Kare इससे करते है तो आपको यहाँ पर लॉग इन करने की कोई आवश्यता नही होती हैं।



Instagram story music ke sath kaise download karen

दोस्तों, अब बात आती है की Music यानी Gaane के साथ Instagram Story Download कैसे करें क्यूंकि जब आप अपने मोबाइल से खुद के प्रोफाइल पर कोई स्टोरी को लगाते है और वही से ही डाउनलोड वाले आप्शन पर क्लीक करके अपने उस स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है।

इसका यही समाधान है की आप सबसे पहले एक स्टोरी बनाकर उस पर गाना लगा दीजिये और फिर उसे अपने Profile पर Upload कर दीजिये फिर इसके बाद आप अपनी ही Instagram Story के Link को Copy करें फिर उसके बाद बताये गए उन दोनों तरीको में से किसी एक को फॉलो करके अपने Instagram Story Music के साथ Download कर सकते हैं।



Telegram se Instagram Video Download Kaise Kare?

Telegram Se Instagram Video Download Kaise Kare इसके लिए निचे जो हमने विडियो क्लिप दिया है उसे आप देख सकते हैं, यह विडियो काफी छोटी है जो की 45 Sec तक होगी और इसे देखने के बाद आप सभी Telegram se Insatgram Video Download Kaise Kare इसे जान सकते हैं यह ट्रिक भी काफी जबरदस्त है इसका इस्तेमाल आप एक बार जरुर करें।

Link- Instagram Video Download for Telegram




Instagram Video Download Kaise Kare

Insatgram Video Download Kaise Kare इसके लिए जो निचे विडियो दिया गया है आप उन्हें देख सकते हैं। इस विडियो में हमने जो आपको तरीका बताया है वह एक रियल तरीका है जिसे आप फॉलो करके Instagram Video Download Kaise Kare इसे जान सकते हैं।



Instagram Story Download Kaise Karen
Important Links



Direct Link For Download Story Click Here
Download Story Save App For Instagram Click Here
Follow Instagram  Click Here
Like Facebook Page Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Homepage indiajobresult.in





निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Instagram Story Download Kaise Kare, Insatgram Video Download Kaise Kare तथा Music के साथ Insatgram Video Download कैसे करें इन सभी के बारे में हमने पुरे विस्तार से आपको इस आर्टिकल में बताया हैं।

इसके साथ हमने आपको यह भी बता दिया हैं की Insatgram Video Download Kaise Kare इसके बारे में भी तथा Telegram Se Insatgram Video Download Kaise Kare यह भी तकनीक हमने आपको पुरे विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हुआ हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड २०२१ |

हमें उम्मीद है की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे भी आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद:


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top