Preity Zinta (priti zinta become mother) : बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा 46 वर्ष की उम्र में जुड़वाँ बच्चों की माँ बनि हैं. 46 की उम्र में जुड़वाँ बच्चों की माँ बनीं प्रीति जिंटा. प्रीति जिंटा को सरोगेसी के जरिए माँ बनने की सुख मिला हैं. प्रीति ने अपने माँ बनने की खुसी फैंस के साथ शेयर की हैं. आपको बता दे प्रीति जिंटा से पहले भी कई अभिनेत्रियां रही हैं जो 40 वर्ष की उम्र के बाद माँ बनी हैं. आईये उनके नाम व उनके फोटो के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं.
शिल्पा सेट्टी
शिल्पा सेट्टी 45 वर्ष की उम्र में माँ बनी थी. उन्होंने तब सरोगेसी के जरिये माँ बनने का सुख प्राप्त किया.
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह ने 45 वर्ष की उम्र में जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था.
सैफ अली खान से शादी में अमृता सिंह ने जब बेटे इब्राहीम को जन्म दिया था तब उनकी उम्र 43 वर्ष की थीं.
फराह खान
कोरियोग्राफर फराह खान 43 वर्ष की उम्र में तिन बच्चों की माँ बनी थीं. उन्होंने आईवीऍफ़ के जरिये ट्रिपलेट को जन्म दिया था.
एकता कपूर
एकता कपूर सरोगेसी के जरिये 44 वर्ष की उम्र में बेटे की माँ बन पायी थी.
डायना हेडन
डायना हेडन ने 43 वर्ष की उम्र में एग फ्रीजिंग तकनीक की मदद से माँ बनने का सुख प्राप्त की थी.
अन्य लेख पढ़ें
- चाणक्य निति : पत्नी के लिए कब उसका पति दुस्मन के सामान हो जाता है, जाने चाणक्य निति क्या कहती है
- Pregnant Woman Health: डिलीवरी के बाद महिलाओ को क्यों खिलाये जाते है गोंद से बने लड्डू
- हिन्दू परंपरा के अनुसार सफल शादी के लिए कितने गुण मिलने चाहिए | शादी से पहले कुंडली क्यों मिलाया जाता है
46 की उम्र में जुड़वाँ बच्चों की माँ बन पायी प्रीति जिंटा और इनके अलावा छह एक्ट्रेस है जिसके बारे में आपने जाना भी और मैंने आपको पिक्चर भी दिखा दिया हैं. यह आर्टिकल में इस्तेमाल किये गए सामग्री का श्रेय जनसत्ता वेबसाइट को समर्पित हैं. आशा करूँगा यह लेख आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा कीजिये.