HDFC Bank KYC Form कैसे भरें? – HDFC BANK KYC Form Online Apply

HDFC Bank KYC Form कैसे भरें
Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले है की HDFC Bank KYC Form कैसे भरें तथा HDFC Bank KYC Form Online Apply कैसे करे। यदि आपका भी बैंक खाता HDFC Bank में हैं तो आपको यह करना बेहद जरुरी है तो यदि आप भी जानना चाहते है की HDFC Bank KYC Form Kaise Bhare तथा HDFC Bank KYC Form Online Apply कैसे करे तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें उसके पहले हमलोग यह जान लेते है की KYC Form क्या होता हैं यदि आपको मालूम न हो तो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KYC Form क्या होता हैं?

आपको बता दें की KYC Form क्या होता है इसके बारे में उसके पहले आपको यह पता होना चाहिए की KYC का पूरा नाम क्या हैं?

KYC Full Form in Hindi

KYC का पूरा नाम हैं Know Your Customer (अपने ग्राहक की पहचान या अपने ग्राहक को जानने की प्रक्रिया) तो दोस्तों KYC Full Form in Hindi इसके बारे में अब आपने अच्छी तरह से जान लिया हैं।


KYC Form क्या होता हैं?

दोस्तों KYC Form क्या होता हैं यह अपने ग्राहक की पहचान या अपने ग्राहक को जानने की प्रक्रिया को ही KYC कहते हैं, तो दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी बड़ी संस्था को चलाने के लिए एक सिस्टम की जरुरी होता हैं जिससे सब कुछ आसानी से और सुचारू रूप से प्रक्रिया लगातार आगे भी चल सके, इसी चीज को देखते हुए KYC Form का इस्तेमाल अकसर बैंकों में किया जाता हैं।

KYC Form इससे बैंक के ग्राहकों के बारे में सटीक व सही जानकारी का पाता भी चलता हैं, जिसमे ग्राहक की पहचान के रूप में ग्राहक का पूरा नाम, ग्राहक की जन्मतिथि, फोटो, ग्राहक का पूरा पता यानि एड्रेस तथा ग्राहक का हस्ताक्षर और उनके पिता या पति का नाम और फोन नंबर आदि की जानकारिया सामिल किया जाता हैं।

अब आपको यह पता चल गया होगा की KYC Form क्या होता हैं और इसका हमारे दैनिक जीवन में इसकी क्या जरुरत हैं अब हम सभी HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में जानने वाले हैं।



KYC करने के कितने तरीके हैं?

दोस्तों, KYC करने के सामान्यत: दो तरीके होते हैं जिनमे से

  1. पहला तरीका हैं Offline
  2. दूसरा तरीका हैं Online 

अब हमलोग सबसे पहले Offline तरीका से HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में जान लेते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले HDFC BANK KYC FORM को डाउनलोड करना होगा।


HDFC BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें?

HDFC BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर HDFC BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें इसे पूरा कर सकते हैं, HDFC BANK KYC FORM डाउनलोड लिंक निचे दिया गया हैं।

HDFC BANK KYC FORM DOWNLOAD LINK

HDFC BANK KYC FORM डाउनलोड हो जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा की आप निचे दिए गए इमेज में देख पा रहे हैं।HDFC BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें

HDFC Bank Offline KYC कैसे करें?

दोस्तों, सबसे पहले आपको HDFC Bank KYC Form को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक ऊपर दिया गया हैं। उसके बाद सबसे पहले आपको HDFC Bank KYC Form कैसा होता है उसे देखने हैं उदाहरण के तौर पर हमने ऊपर इमेज दिया हैं जिसे आप देख सकते हैं की HDFC Bank KYC Form कैसा होता हैं अब हम सभी जानते है की HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में जानकारी निचे दिया जा रहा हैं।

आपको बता दें की HDFC Bank KYC Form को डाउनलोड कर उसे किसी भी प्रिंटर से इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है या फिर अपने नजदीकी HDFC BANK में जाकर KYC Form को प्राप्त कर सकते हैं।

अब आपको इस HDFC BANK KYC Form को उसमे मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी को सुद्ध रूप से भरकर साथ ही कुछ जरुरी Documents को इसके साथ अटैच कर इसे अपने बैंक में जमा करना होया हैं।

यह तो हो गयी इस फॉर्म के बारे में बेसिक जानकारी अब जानते है की KYC Form को किस तरह से भरा जाता हैं। इस KYC Form को भरने के लिए हमने इस चार भागों में बाटा हुआ हैं जिससे की आपको समझने में आसानी होगा।



1. PERSONAL

  • इस सेक्शन में हम सबसे पहले Customer ID को भरते हैं जो की यह आपके Bank Passbook में लिखा हुआ रहता हैं।
  • इसके बाद यहाँ पर Account No. लिखना होता है जो की यह भी आपके Bank Passbook पर लिखा हुआ रहता हैं।
  • इसके बाद यहाँ पर Customer Name जैसे की Mr./Miss/Mrs फिर इसके बाद पूरा नाम लिखना होता हैं जैसे की अगर किसी ग्राहक का नाम पिंटू कुमार शर्मा हैं तो यहाँ पर पिंटू First Name में कुमार Middle Name में तथा शर्मा Last Name में लिखना होता हैं।

यदि आपका कोई मिडल नाम नहीं हैं तो इस स्थिति में आप यहाँ पर First Name और Last Name लिख सकते हैं और Middle Name को ब्लैंक छोड़ देंगे।




2. OCCUPATION AND INCOME

इस Section के बारे में बात करे तो इसमें हमें अपने व्यापार तथा आमदनी से सम्बंधित जानकारी बैंक को देना होता हैं। जैसे की हम क्या काम कर रहे हैं उस व्यवसाय का क्या नाम है जिससे की हमारी आमदनी होती है अगर आपका कोई Business है तो उस Business का Nature कैसा है या इसके अलावा आप जॉब यानि कही पर नौकरी करते हैं तो उस कंपनी का नाम तथा वहां से मिलने वाली वेतन की जानकारी यहाँ भरनी होती हैं।

इस Section में कुल आठ प्रकार का सवाल बैंक द्वारा अपने ग्राहक से पूछे जाते हैं जिसे हमलोग विस्तार से जानते हैं।

  1. Occupation यहाँ पर हमें अपने व्यवसाय सम्बंधित जानकारी देनी होती है और जो हमारे व्यवसाय से मिलता हो उस बॉक्स में हमें टिक कर देना होता हैं।
  2. Self Employed Since यहाँ पर हमें यह भरना होता है की कितने दिनों से हम व्यवसाय कर रहे हैं।
  3. Nature of Business यहाँ पर हमने ये भरना होता है की जो व्यवसाय हम कर रहे है वो किस तरह का हैं।
  4. Type of Company/Firm यहाँ हमें ये जानकारी भरनी होती है की जो Business हम करते हैं वो Partnership में हैं या वो Proprietorship में हैं Private Limited है या वो Public Limited हैं।
  5. Self Employed Professional इसमें हमें यह जानकारी भरनी होती है की जो व्यक्ति अपना खुद का कोई हुनर रखता हो या अपनी किसी स्किल से आमदनी करता हो जैसे की Doctor, IT Consultant, Lawyer, CA/CS, Architect इत्यादि।
  6. Source of Funds यहाँ पर हमें यह बताना होता है की हमारी आमदनी का क्या जरिया है जैसे की Agriculture, Business Income, Investment Income या फिर Salary इनमे से कोई एक जो हमारा Income Source है उसे टिक कर देना होता हैं।
  7. Gross Annual Income यहाँ पर हमें यह बताना होता है की हमारी पुरे वर्ष की Income कितनी हुई है आपकी जितनी इनकम होती है उस हिसाब से आप यहाँ पर टिक लगा सकते हैं।
  8. Residence Type में यहाँ पर हमें यह बताना होता है की हम जहा रहते है वो घर अपना है या किराये का है या फिर किसी कंपनी के द्वारा दिलाया गया हैं।




3. ADDRESS & CONTACT

HDFC BANK KYC Form भरने के लिए इसमें सबसे ऊपर आपको दो Option मिलते है जिसमे से आपको एक पर टिक लगाना होता है, सबसे पहले There is no change in my mailing address और दूसरा है Wish to change my mailing address/contact details as below पहले वाले का मतलब है की जो Address आपने बैंक में दिया हुआ है आप उसी Address को रखना चाहते है और दुसरे वाले का मतलब है की आप Address बदलना चाहते हैं आप अपने हिसाब से इसका सिलेक्शन कर सकते हैं।HDFC BANK KYC Form Online Apply कैसे करें | KYC Form क्या होता हैं?

अगर आप दुसरे वाले पर टिक करते हैं तो आपको पूरा Address वाला Section भरना पड़ेगा, जिसमे आपको लिखना होता है की फ़्लैट नंबर क्या है, रोड नम्बर क्या है, लैंडमार्क क्या है, आपके आसपास क्या चीजे हैं आपकी सिटी कौन सी है, राज्य आपका कौनसा है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिनकोड जैसे जानकारी आपको यहाँ पर भरनी पड़ती हैं।

अगर आप यहाँ पर अपना पहले का ही Address रखना चाहते है तो इसके लिए पहले वाले Option पर टिक कर दें और आपको फिर Address वाले Section को भरने की जरुरत नहीं हैं।



4. DECLARATION

यहाँ पर आपको बस Address Proof में अपना Aadhar Card ;लगा देना हैं, और Identity Proof में Pan Card लगा देना है चाहे तो आप यहाँ पर इसके लिए Voter ID Card भी लगा सकते हैं। Place वाले जगह पर आपका जन्म स्थान भर देना है और Date में जिस दीन आप HDFC BANK KYC FORM को भर रहे है उस दिन की तारीख को भर देना हैं।

Signature of Account Holder में आपको अपने हस्ताक्षर करना होता है और जहा Please Affix Photo का बॉक्स बना हुआ हैं यहाँ पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होता हैं। इसके निचे जहा पर FOR BRANCH USE ONLY लिखा हुआ हैं यहाँ पर आपको कुछ भी भरने की जरुरत नहीं हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इस चीज को पूरा कर सकते हैं। जो की HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इसकी Offline प्रक्रिया को हमने आपको बता दिया हैं।



HDFC Bank KYC Form Online Apply कैसे करें?

अब हम सही जानने वाले है की HDFC Bank KYC Form Online Apply कैसे करें इसके बारे में यदि आप भी HDFC Bank KYC Form Online Apply कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको निचे बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा उसके बाद आप सभी HDFC Bank KYC Form Online Apply कर पाएंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं।
  • यहाँ पर Login करें, Login करने के बाद Request पर क्लीक करें।
  • इसके बाद पेज को निचे Scroll करें यहाँ आपको Conform KYC Details का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।
  • अब यहाँ पर ऊपर दिया गया KYC Form को डाउनलोड करने के लिए बोला जायेगा और इसे भरने के बाद 
  • स्कैन कर सफलतापूर्वक अपलोड करने को कहा जायेगा।
  • Documents में Passpost, Driving License, Voter Card, Aadhar Card, Pan Card, Job Card by NAREGA में से किसी भी एक Documents ID Proof के तौर पर माँगा जायेगा।
  • इसके बाद आपको Continue पर क्लीक कर देना है।
  • फिर आपको Customer Details, Address Details को भरने के लिए कहा जायेगा जिसे आपको भरना हैं।
  • फिर आपको Address Change करने के बारे में पूछेगा अगर आप इसे Change करना चाहते हो तो YES करें नहीं तो NO कर दें।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन जानकारी को भर देनी हैं और फिर बैंक की तरफ से Video Call के माध्यम से आपकी HDFC Bank KYC Form को पूरी कर दी जाएगी।



निष्कर्ष

यह थी HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जो की हमने आपको बता दिया हैं आप इन प्रक्रिया को फॉलो कर HDFC Bank KYC Form कैसे भरें इस चीज को अब आप जान चुके होंगे। इसके माध्यम से HDFC Bank में KYC फॉर्म भर सकते हैं और आप इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को पूरी तरह से ACTIVATE कर सकते हैं।

आशा करता हु की मेरे द्वारा HDC Bank KYC Form कैसे भरें इस चीज को आप अच्छे तरह से समझ गए होंगे तो यदि आपको ये जानकारी पसंद आया हो और इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कोमेट्स में अपनी सवाल या सुझाव को पूछ सकते हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद;




Spread the love

1 thought on “HDFC Bank KYC Form कैसे भरें? – HDFC BANK KYC Form Online Apply”

  1. Mukesh Kumar Sharma

    Very Useful Article, काफी सिंपल भाषा में आपने समझा दिया है। Thanks sir ☺️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top