ICICI Bank KYC Form कैसे भरें? | ICICI Bank KYC Form Online Apply

ICICI Bank KYC Form Online Apply कैसे करें, ICICI Bank KYC Form कैसे भरें, ICICI Bank KYC Form Online Submission
Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी जानेंगे की ICICI Bank KYC Form कैसे भरें तथा ICICI Bank KYC Form Online Apply कैसे करें इसके बारे में भी हम सभी जानने वाले हैं। यदि आपने भी अपना बैंक अकाउंट ICICI Bank में खोल रखा हैं तो आपको यह करना अतिजरुरी हैं तो यदि आप भी यह जानना चाहते है की ICICI Bank KYC Form Kaise Bhare तथा ICICI Bank KYC Form Online Apply Kaise Kare तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। उससे पहले आपको यह जानना चाहिए की आखिर KYC Form क्या होता हैं और इससे ग्राहक को क्या फायदे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KYC Form क्या होता हैं?

दोस्तों, आपको बता दें की KYC Form क्या होता हैं यह अपने ग्राहक की पहचान या अपने ग्राहक को जानने की प्रक्रिया को ही KYC कहते हैं, तो दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी बड़ी संस्था को चलाने के लिए एक सिस्टम की जरुरी होता हैं जिससे सब कुछ आसानी से और सुचारू रूप से प्रक्रिया लगातार आगे भी चल सके, इसी चीज को देखते हुए KYC Form का इस्तेमाल अकसर बैंकों में किया जाता हैं।

KYC Form इससे बैंक के ग्राहकों के बारे में सटीक व सही जानकारी का पाता भी चलता हैं, जिसमे ग्राहक की पहचान के रूप में ग्राहक का पूरा नाम, ग्राहक की जन्मतिथि, फोटो, ग्राहक का पूरा पता यानि एड्रेस तथा ग्राहक का हस्ताक्षर और उनके पिता या पति का नाम और फोन नंबर आदि की जानकारिया सामिल किया जाता हैं।

अब आपको यह पता चल गया होगा की KYC Form क्या होता हैं और इसका हमारे दैनिक जीवन में इसकी क्या जरुरत हैं अब हम सभी ICICI Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में जानने वाले हैं। लेकिन यदि आपको KYC Full Form In Hindi इसके बारे में भी हम सभी जान लेते है की KYC का पूरा नाम क्या हैं।



KYC Full Form In Hindi 

KYC Full Form In Hindi:- KYC करने से पहले यह जानना बेहद जरुरी है की आखिर KYC का पूरा नाम क्या हैं, दोस्तों KYC का पूरा नाम हैं Know Your Customer (अपने ग्राहक की पहचान या अपने ग्राहक को जानने की प्रक्रिया) यही KYC Full Form In Hindi हैं मैंने आपको यहाँ पर हिंदी व इंग्लिश में यूज़ होने वाले KYC के बारे में इसका पूरा नाम बता दिया हैं।


KYC करने के कितने तरीके हैं?

दोस्तों, KYC करने के सामान्यत: दो तरीके होते हैं जिनमे से 

  1. पहला तरीका हैं Offline
  2. और दूसरा तरीका हैं Online

अब हमलोग सबसे पहले Offline तरीका से ICICI Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में जान लेते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ICICI Bank KYC Form को डाउनलोड करना होगा।

HDFC Bank KYC Form कैसे भरें? – HDFC BANK KYC Form Online Apply


ICICI BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें?

ICICI BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ICICI BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें इसे पूरा कर सकते हैं, ICICI BANK KYC FORM डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया हैं जहा से क्लीक कर आप सभी ICICI Bank KYC Form Online Download कर सकते हैं।

ICICI BANK KYC FORM DOWNLOAD LINK

ICICI Bank KYC Form Online Download हो जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा आप निचे दिए गए इमेज में देख पा रहे हैं।ICICI BANK KYC FORM डाउनलोड कैसे करें, ICICI Bank KYC Form Online Download

ICICI Bank Offline KYC कैसे करें?

दोस्तों, ICICI Bank KYC Form कैसे भरें इसके लिए आपको कुछ जरुरी Documents की जरुरत पड़ेगी जैसे की Aadhar Card, Pan Card, Passport Size Photo, KYC Form के साथ जोड़कर इसे बैंक में जमा करना होता हैं।

आपको बता दें की सभी बैंक के KYC Form पर इसका पूरा नाम यानि Full Form (Know Your Customer) लिखा हुवा रहता है, लेकिन ICICI Bank KYC Form पर इसकी पूरा नाम Know Your Client लिखा रहता हैं, इन दोनों का मतलब एक ही हैं की अपने ग्राहक की पहचान या पाने ग्राहक की सम्पूर्ण जानकारी अपने पास रखना।

अब जानते है की इस ICICI BANK KYC FORM में कौन से जगह पर क्या भरा जायेगा। इसलिए हमने इस KYC Form को मुख्यत: तिन भागों में बाटा हुआ है जिससे की आपको इस ICICI Bank KYC Form कैसे भरें इसमें आपको कोई समस्या न आये।



Identity Details (Please See Guidelines Overleaf)

दोस्तों, यहाँ पर ICICI Bank KYC Form में कुल 6 विकल्प दिए गए हैं जिन्हें हम सभी एक-एक कर के समझेंगे की आखिर ICICI Bank KYC Form कैसे भरें।

1. Name of Applicant:- में आपको अपना नाम लिखना हैं, ध्यान रहे की सारे अक्षर Capital Letter में होना चाहिए यानी की बड़े अक्षरों में ही होना चाहिए जैसे आपके Documents पर आपका नाम लिखा गया है उसी प्रकार से आपको ICICI Bank KYC Form भरते समय भरना हैं।

अगर फॉर्म भरते समय स्पेलिंग में गलती होने पर इस केस में बैंक आपका KYC Form स्वीकार नहीं करेगा इसलिए सही से भरना हैं। First Name, Middle Name और Last Name के बिच में एक एक कॉलम छोड़ देना हैं।

जिससे की समझने व पढ़ने में आसानी हो। Father’s/Spouse Name वाले कॉलम में अगर आप लड़के है तो आप अपने पिता जी का नाम लिखेंगे और अगर आप लड़की है और आपकी शादी हो गया है तो आप यहाँ पर अपने पति का नाम लिखेंगे।

2. Gender में आप Male है या Female उसके हिसाब से आपको यहाँ पर टिक करना होता हैं यदि आप Male है तो Male वाले आप्शन पर टिक करेंगे। उसके बाद (B) Marital Status में आप शादी शुदा है तो Married नहीं तो Single पर टिक कर देंगे। इसके बाद (C) ग्रुप में आपको अपना जन्म-तिथि लिखना हैं, इसमें पहले दिन उसके बाद महीना तथा लास्ट में वर्ष लिखना हैं।

3. Nationality इसमें अगर आप भारत देश के बाहर के है तो Others पर टिक करेंगे और यदि आप भारत देश के ही रहने वाले हैं तो Indian पर टिक कर देंगे।



Identity Details

4. Status अगर आप भारत के रहने वाले है तो और यही घर बना कर रहे रहे हैं तो आपको Resident Individual वाले आप्शन पर टिक करना हैं। लेकिन आप यदि भारत के रहने वाले नहीं हैं तो आपको दुसरे वाले आप्शन यानि Non-Resident पर टिक करना हैं। लेकिन अगर आप दुसरे देश के रहने वाले हैं तो आपको Foreign National पर टिक कर देना हैं, इसके साथ आपके अपने पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी यहाँ पर लगाना जरुरी हैं।

5. Pan इस वाले कॉलम में आपको अपने PAN Card के 10 अंकों वाले नंबर को लिखना होता है और अपने हस्ताक्षर किये हुए PAN Card की फोटो कॉपी भी लगाना होता हैं और इसके निचे वाले जगह पर Aadhar Card नंबर भरना होता हैं।

6. Proof of Identity Submitted for PAN Exempt Cases इसमें आपको यह टिक करना होता है की जो Documents आपने अपनी पहचान के लिए दिया है वो कौन सा हैं जैसे UID (Aadhar), Passport, Voter ID, Driving License, Others आपने जो भी Documents लगाया हो उस पर टिक कर देना है और उस ID Proof की एक कॉपी KYC Form के पीछे जोड़ देना हैं। यहाँ Photograph वाले जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगा देना हैं।



Address Details (Please See Guidelines Overleaf)

1. Address for Residence/Correspondence यहाँ आपको अपना वर्तमान पत्ता यानि Current Address डालना होता हैं जहा आप अभी इस समय रह रहे हैं। City/Town/Village आपके गाँव या शहर का नाम यहाँ भरेंगे, Statr में अपनी राज्य का नाम भर देना हैं। Country में अपने देश का नाम भर देंगे तथा Pin Code वाले विकल्प में अपने एरिया का जो भी Pin Code हैं उसे भर देना हैं। 

2. Contact Details वाले इस कॉलम में आपको अपना Telephone नम्बर, Mobile नंबर तथा अपनी Email ID भरना हैं।

3. Proof of Address to be Provided by Applicant, Please Submit ANY ONE of the Following Valid Documents & Tick (√) against the document attached. यहाँ पर आपको ये टिक करना होता है की Documents आपने अपने एड्रेस के तौर पर दिया है वो कौन सा हैं यहाँ पर Passport, Ration Card, Registered Lease/Sale Agreement of Residence, Driving License, Voter ID, Latest Bank A/C Statement/Passbook, Latest Telephone Bill (Only Landline), Latest Electricity Bill, Latest Gas Bill, Others इनमे से जो भी आपके पास हो उस आप यहाँ पर दे सकते हैं और उसी पर आपको टिक लगाना हैं।

4. Permanent Address of Residence Applicant if different from above B1 OR Overseas Address (Mandatory) for Non-Resident Applicant. यहाँ पर आपको अपने Permanent Address को भर देना हैं मतलब जहा आपका घर हैं, उसमे City/Town, State, Pin Code, Mobile No, Country जैसे जानकारिया आपको यहाँ भरना होता हैं।

5. Proof of Address provided by Applicant Please submit Any Of The Follownig Documents and tick (√) against the document attached. इसका मतलब है की जो Documents हमने पते के तौर पर दिया है वो कौनसा है और उस पर टिक लगा देना हैं।

6. Any other information अगर कोई और अन्य जानकारी हो तो उसे यहाँ पर आप भर सकते हैं।



DECLARATION

अब यहाँ पर अंत में Declaration इसका मतलब होता है की मैंने सारी चीजे पढ़ ली है और समझ ली है और मैं सहमत हु और फिर Place में आपको अपना स्थान भर देना है Date में आपको उस दिन की तारीख भरनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को ICICI Bank में जामा कर रहे हैं। जहा पर FOR OFFICE USE ONLY लिखा हुआ है वहा पर आपको कुछ नहीं छेड़ना हैं।

उपरोक्त ऊपर स्टेप by स्टेप्स हमने आपको बता दिया हैं की ICICI Bank KYC Form कैसे भरे ऑफलाइन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको बता दिया हैं। ICICI Bank KYC Form कैसे भरें इसके बारे में अब हमलोगों ने जान लिया हैं अब मैं आपको ICICI Bank KYC Form Online Apply कैसे करें इसके बारे में अब मैं आपको बताने जा रहा हु।



ICICI Bank KYC Form Online Apply कैसे करें 

चलिए दोस्तों अब हम बात करते है की Online तरीके से कैसे ICICI Bank Online KYC कैसे करें इसके बारे में आपको बता दें की Online KYC को Video KYC भी कहा जाता है, ये तरीका बेहद ही सरल है और आज की इस इन्टरनेट की नई दुनिया में आपके समय और धन को बचाता है, तो Video KYC शुरी करने से पहले आपको अपना Aadhar Card, Pan Card और एक खाली पेपर लेकर पैन के साथ बैठना हैं।



ICICI Bank Online KYC कैसे करें?

अब हम आपको बता रहे है की ICICI Bank Online KYC कैसे करें इसके बारे में इसके लिए आपको निचे बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा तभी आप सभी ICICI Bank KYC Form Online Apply कैसे करें इसे पूरा कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank के Official Website को ओपन करना है, आप यहाँ डायरेक्ट लिंक पर क्लीक कर के भी जा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको Menu पर क्लीक करना हैं।
  • फिर इसके बाद Apply Online के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
  • फिर उसके बाद Account पर क्लीक करें।
  • उसके बाद Saving Account पर क्लीक कर देना है फिर इसके बाद ICICI Bank का Account Variant आजमाएगा उसे आपको नहीं छेड़ना हैं।
  • फिर राईट साइड में जो तिन लाइन है उन पर क्लीक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपको अपने वो Email ID और फ़ोन नंबर दाल देना है जो आपने Account Open करवाते समय दिए थे। फी Track your application पर क्लीक कर देना हैं।
  • फिर आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को डालने के बाद Continue पर क्लीक कर देना हैं।
  • उसके बाद फिर आप सीधे Video KYC के पेज पर पहुच जायेंगे।
  • इसके बाद फिर आपको आप्शन दिखेगा Start Video KYC आपको उस पर क्लीक कर देना हैं।
  • इसके बाद आप पहुच जायेंगे नेक्स्ट पेज पर और वह आपको Proceed पर क्लीक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको फिर से Start Video KYC दिखेगा आपको उस पर क्लीक कर देना है और आप पहुच जायेंगे सीधे KYC के पेज पर जहा आपको आपके KYC Executive का नाम दिख जायेगा आपको अपने Camera और mick का Permission Allow कर देंगे और अब बैंक का कर्मचारी आपके साथ Video Call के माध्यम से आपकी Full KYC कर देता है।

ICICI Bank KYC Form Online Submission

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी घर बैठे ऑनलाइन ICICI Bank KYC कर सकते हैं। ICICI Bank KYC Form Online Apply कैसे करें इसके बारे में हमने आपको कम्पलीट जानकारी दे दिया हैं साथ ही साथ ICICI Bank KYC Form कैसे भरें इसे भी मैंने आपको बता दिया हैं।


निष्कर्ष

इस तरीके से आप ICICI Bank KYC Form Online Submission कर सकते हैं, यहाँ पर Online KYC करना बहुत ही इजी है और लगभग हर एक ब्रांच के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने को मिल जाता है और विडियो kyc के माध्यम से आप अपने अकाउंट को Verify कर सकते हैं। ICICI Bank Kyc Form Kaise Bhare, ICICI Bank KYC Form Online Apply, ICICI Bank KYC Form Online Submission इन सब के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता दिया हैं।

आशा करता हु की आपको ये जानकारी बेहद पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो इसके बारे में कमेन्ट में जानकरी दें सकते हैं। यहाँ तक पढने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद;


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top